22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेन में सीरियाई किताब पढ़ना पड़ा भारी, मुस्लिम महिला को हिरासत में लिया

साउथ यॉर्कशायर : फ्लाइट में सीरियन कल्चर पर आधारित किताब पढ़ना एक मुस्लिम महिला को भारी पड़ गया. यूके के एक एयरपोर्ट पर उस मुस्लिम महिला को जो एनएचएस वर्कर है हिरासत में लेकर 15 मिनट तक पूछताछ की गयी. टेरर लॉ के तहत उस महिला से पूछताछ की गयी. यात्रा के दौरान प्लेन में […]

साउथ यॉर्कशायर : फ्लाइट में सीरियन कल्चर पर आधारित किताब पढ़ना एक मुस्लिम महिला को भारी पड़ गया. यूके के एक एयरपोर्ट पर उस मुस्लिम महिला को जो एनएचएस वर्कर है हिरासत में लेकर 15 मिनट तक पूछताछ की गयी. टेरर लॉ के तहत उस महिला से पूछताछ की गयी. यात्रा के दौरान प्लेन में केबिन क्रू मेंबर ने उसे सीरियन कल्चर पर एक किताब पढ़ते हुए देखा था. फैजाह शाहीन नामक यह महिला तुर्की से हनीमून मना कर लौट रही थी. इसी दौरान उन्हें साउथ यॉर्कशायर पुलिस ने डॉनकास्टर एयरपोर्ट पर रोक लिया. शाहीन वैसे किशोरों की मदद करती है जो बहला फुसलाकर कट्टरपंथ बना दिये गये हैं और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं.

थॉमसन एयरवेज की एक केबिन क्रू मेंबर ने कथित रूप से संदिग्ध व्यवहार को लेकर 27 साल की इस मुस्लिम महिला की शिकायत की थी. पुलिस ऑफिसर्स ने शाहीन से 15 मिनट तक पूछताछ की. महिला के कारण पूछने पर पुलिस ने कहा कि आप संदिग्ध किताब पढ़ रही थीं. इस किताब का नाम था ‘सीरिया स्पीक्स: आर्ट एंड कल्चर फ्रॉम द फ्रंटलाइन’. यह मलऊ हलासा की अवॉर्ड विनिंग किताब है. इस किताब में आलेख, शॉर्ट स्टोरिज, कविताएं, गाने, कार्टून्स और तस्वीरें हैं.

शाहीन ने इस घटना को बेहद निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया. शाहीन ने आरोप लगाया कि यह भेदभाव अलग धर्म के होने के कारण किया गया. उन्होंने कहा कि अब वह औपचारिक रूप से पुलिस और थॉमसन एयरवेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें