22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक में रूस के 30 फ़ीसदी खिलाड़ी बाहर

रूस की ओलंपिक समिति ने कहा है कि उनके अधिकतर खिलाड़ियों को रियो ओलपिक में खेलने का मौका मिल गया है और इस साल रियो में खेलने वाली सबसे बेदाग़ टीम रूस की ही होगी. समिति ने पुष्टि की है कि रूस के 387 खिलाड़ियों में से 271 खिलाड़ियों को इस साल ओलंपिक में खेलने […]

Undefined
रियो ओलंपिक में रूस के 30 फ़ीसदी खिलाड़ी बाहर 4

रूस की ओलंपिक समिति ने कहा है कि उनके अधिकतर खिलाड़ियों को रियो ओलपिक में खेलने का मौका मिल गया है और इस साल रियो में खेलने वाली सबसे बेदाग़ टीम रूस की ही होगी.

समिति ने पुष्टि की है कि रूस के 387 खिलाड़ियों में से 271 खिलाड़ियों को इस साल ओलंपिक में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है. पांच अन्य खिलाड़ियों पर अभी आख़िरी फैसला आना बाकी है.

रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष आलेक्सेंद्र ज्यूखोव का कहना है, ”आज मेरे पास रूसी टीम के समर्थकों के लिए एक अच्छी ख़बर है. मुझे लगता है कि आप इस ख़बर का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी रियो डी जेनेरियो में ओलंपिक खेलों के अधिकतर मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगे.”

लेकिन उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप के कारण ओलंपिक में शामिल न होने पर कहा कि ये उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय है.

Undefined
रियो ओलंपिक में रूस के 30 फ़ीसदी खिलाड़ी बाहर 5

आलेक्सेंद्र ज्यूखोव ने कहा, ”मैंने पहले भी कहा है और फिर कह सकता हूं कि मैं मानता हूं कि ये अन्याय है. जैसे येलेना इसिनबाएवा और सर्गेइ शुबेन्कोव जैसे हमारे खिलाडियों ने कभी प्रतिबंधित दवाओं का सहारा नहीं लिया. वो बेदाग हैं लेकिन ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले सकते. कई खिलाड़ी जैसे अमरीका के धावक गैटलिन पहले डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध का सामना कर चुके हैं और ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. यह अन्याय है.”

दूसरी ओर रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की पूर्वसंध्या पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष टॉमस बाख़ ने कहा कि संस्था का संकल्प है कि प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने वालों को रियो ओलंपिक से दूर रखा जाएगा.

Undefined
रियो ओलंपिक में रूस के 30 फ़ीसदी खिलाड़ी बाहर 6

उन्होेंने कहा, ”हमारा संदेश स्पष्ट है. धोखा देने वालों के लिए छिपने की कोई जगह नहीं रहेगी और प्रतिबंधित दवा लेने वाले कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. क्योंकि हम जांच के लिए उनके नमूनों को दस साल तक रखेंगे और हम हर बार वैज्ञानिक तरीकों से उनकी जांच करेंगे.”

5 अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक में कुल 205 देशों के खिलाड़ी 42 तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें