28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्क: राजनाथ और निसार अली के बीच नहीं होगी कोई द्विपक्षीय बैठक

इस्लामाबाद : एक दिवसीय सार्क का गृह मंत्री सम्मेलन का आगाज आज पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद, सार्क ने दक्षिण एशिया में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने में सराहनीय योगदान दिया है. इधर, गृह सचिव […]

इस्लामाबाद : एक दिवसीय सार्क का गृह मंत्री सम्मेलन का आगाज आज पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद, सार्क ने दक्षिण एशिया में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने में सराहनीय योगदान दिया है. इधर, गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज कहा है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस की मंत्री स्तरीय बैठक से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे. सातवें दक्षेस गृह मंत्री स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंह कल शाम यहां पहुंचे थे. ऐसी उम्मीद है कि वह इस सम्मेलन के दौरान घोषित वैश्विक आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का मुद्दा और सीमापार के आतंकवाद का मुद्दा भी उठाएंगे.

जब महर्षि से सिंह और खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी. हम पहले ही यह कह चुके हैं.” आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री दक्षेस देशों के अपने अन्य समकक्षों समेत परंपरा के मुताबिक आज शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों के बीच कल देर रात चले कई चरण के विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि अन्य गृह मंत्रियों के साथ-साथ सिंह भी शरीफ के साथ की जाने वाली शिष्टाचार भेंट में शामिल होंगे. एक दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इस्लामाबाद रवाना होने से पहले सिंह ने कहा था कि वह ‘‘आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ क्षेत्र के भीतर अर्थपूर्ण सहयोग की अनिवार्यता को रेखांकित किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.”

सिंह ने कहा था, ‘‘यह सम्मेलन सुरक्षा से जुडे मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध करवाता है.” सिंह पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद को बढावा नहीं देने और लश्कर-ए-तैयबा एवं जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों पर लगाम लगाने के लिए कह सकते हैं. हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बीते आठ जुलाई को जम्मू-कश्मीर में हुई मौत के बाद भारत-पाक रिश्तों में तनाव है. इस कारण सिंह और खान के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना बहुत कम है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वानी की न सिर्फ तारीफ की थी बल्कि यह भी कहा था कि ‘‘कश्मीर एक दिन पाकिस्तान बन जाएगा”. इस टिप्पणी पर कडी प्रतिक्रिया जताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनका :नवाज शरीफ का: राज्य को अपने देश (पाकिस्तान) का हिस्सा बनाने का सपना ‘‘कभी पूरा नहीं होगा. कायनात के खत्म हो जाने पर भी नहीं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें