
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं.
उन्होंने सवाल किया कि उनकी पार्टी अब तक इस अरबपति का समर्थन क्यों कर रही है?
बराक ओबामा का कहना था, ”एक समय आता है जब आप कहते हैं बहुत हो गया.”
पढ़ें- ‘हम देशभक्त मुस्लिम हैं, वाक़ई देशभक्त’

ओबामा ने कहा कि पिछले रिपब्लिकन उम्मीदवारों की तुलना में ट्रंप में दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर बैठने के लिए न तो फ़ैसले लेने की क्षमता है और न ही स्वभाव है.
ट्रंप ने इसके जवाब में ओबामा पर नाकाम नेता होने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन किसी भी सरकारी विभाग के लिए योग्य नहीं है.
बराक ओबामा ने ये भी कहा कि वो कई पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपतियों और उम्मीदवारों की नीतियों से इत्तेफ़ाक नहीं रखते, लेकिन उन्होंने कभी किसी के बारे में ये नहीं सोचा था कि वह बतौर राष्ट्रपति काम नहीं कर सकते.
ओबामा का कहना था, ”रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं और वे लगातार यह साबित कर रहे हैं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)