दुबई : दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 300 लोग उस समय बाल-बाल बच गये, जब एमिरेट्स एयरलाइंस का बोइंग 777-300 की उड़ान संख्या इके- 521 की बुधवार को यहां क्रैश लैंडिंग हुई. यह विमान जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरा, उसमें से धुआं निकलने लगा और धमाके के साथ विमान धू-धू कर जलने लगा. कुछ ही देर में विमान जल कर खाक हो गया. हालांकि, विमान में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इनमें से ज्यादातर लोग भारतीय थे.
विमान में 282 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे. हादसे की वजह से हवाई अड्डा को बंद करना पड़ा. ऐमिरेट्स एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने बताया कि सांस के जरिये शरीर में धुआं जाने और झुलसने से करीब 10 यात्रियों का इलाज किया गया. लंबे समय के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को भर्ती किया गया है. विमान में फ्लाइंग एक्सपर्ट एयर कमोडोर के राय ने बताया कि हादसे की वजह लैंडिंग गियर में खराबी हो सकती है.
यह विमान बुधवार सुबह 10:19 बजे पर तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरा था. और इसके दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर 12:50 बजे पर उतरने का कार्यक्रम था.
सभी उड़ानें स्थगित
दुबई एयरपोर्ट अधिकारियों ने दुर्घटना के बाद ऐमिरेट्स की सभी उड़ानों का परिचालन स्थगित कर दिया है. दुबई से भारत आने वाली दो उड़ानों सहित कुल 21 उड़ाने रद्द हैं. यहां उतरनेवाले कुछ विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर भेज दिया गया है.
सबसे अधिक भारतीय
282 यात्रियों में सात नवजात शिशु थे. विमान में सबसे अधिक 208 भारतीय और 74 विदेशी यात्री सवार थे. यही नहीं, विमान के चालक दल में भी दो भारतीय थे. इसमें ब्रिटेन से 24, यूएई से 11 और अमेरिका तथा सऊदी अरब से एक-एक यात्री सवार थे.