मुंबई : महाराष्ट्र के महाड में बना मुंबई-गोवा हाईवे पुल भारी बरसात की वजह से अस्सी फीसदी तक टूटकर गिर गया जिससे दो बसें पानी में बह गईं. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हलांकि यहां दो पुल थे एक पुराना जो अंग्रेजों के जमाने का था और एक नया जिससे आवागमन जारी है.
मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित महाड में कल देर रात एक पुराना पुल गिर जाने से कोंकण इलाके की उफनती सावित्री नदी में कई वाहन बह गए. 22 सवारियों समेत महाराष्ट्र राज्य परिवहन की दो बसें भी लापता हैं. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम ने मुझसे महाड़ में हुई दुर्घटना के बारे में बात की और केंद्र से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
इससे पहले आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज ट्वीट कर कहा कि महाड में हुए हादसे में राज्य परिवहन की दो बसें लापता हैं. इनमें 18 यात्री, दो चालक और दो कंडक्टर सवार थे. सुबह से हालात पर नजर रख रहे फडणवीस ने कहा कि, ‘‘वहां दो समानांतर पुल थे. इनमें से एक पुल नया था जबकि दूसरा अंग्रेजों के जमाना का था. पुराना वाला पुल टूटा है.’ उन्होंने कहा कि पुल पर पडने वाला भारी दबाव पुल गिरने की मुख्य वजह लग रहा है. यह दबाव महाबलेश्वर में भारी बारिश के कारण सावित्री नदी में आई बाढ के कारण है. फडणवीस ने कहा, ‘‘मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित पुल टूटने की घटना के बारे में मैंने रायगढ के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात की है. बचाव कार्य और तात्कालिक उपायों के लिए प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.’
फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. प्रशासन नए पुल की मजबूती और क्षमता का आकलन कर रहा है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फडणवीस से इस घटना के बारे में बात की जिन्हें फडणवीस ने घटना की विस्तार से जानकारी दी. फडणवीस ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत अभियान में हर संभव सहायता की पेशकश की है.’ उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल सक्रिय हो चुका है. तटरक्षक बल का चेतक हैलिकॉप्टर पुल पर से बह गए लोगों की खोज में जुटा है.
घटना के तुरंत बाद रायगढ के पुलिस अधीक्षक सुवेज हक और जिलाधिकारी ने घटनास्थल दौरा किया. अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान बाधित हो गए थे. आज सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया.