22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला’

गोहत्या के मामले में लोगों को निशाना बनाने के ख़िलाफ़ कई जगह प्रदर्शन हो चुके हैं (फ़ाइल) उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले के एक गांव में एक मुसलमान परिवार के घर उग्र भीड़ के हमले के बाद तनाव की ख़बर है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की ख़बर के मुताबिक भीड़ ने ज़िले के कदाली गांव में […]

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 8

गोहत्या के मामले में लोगों को निशाना बनाने के ख़िलाफ़ कई जगह प्रदर्शन हो चुके हैं (फ़ाइल)

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले के एक गांव में एक मुसलमान परिवार के घर उग्र भीड़ के हमले के बाद तनाव की ख़बर है.

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की ख़बर के मुताबिक भीड़ ने ज़िले के कदाली गांव में रहने वाले ज़ीशान के घर पर गोहत्या के संदेह में शनिवार को हमला किया.

ज़ीशान भीड़ के पहुंचने के पहले ही परिवार सहित पिछले दरवाजे से भागने में कामयाब हो गए थे.

अख़बार के मुताबिक पुलिस ने रविवार को ज़ीशान को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने ज़ीशान की पत्नी और दो रिश्तेदारों के खिलाफ गोहत्या निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज़ किया है.

ज़ीशान को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गांव में फैले तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 9

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हाईवे पर एक महिला और उनकी नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप से जुड़ी ख़बरें अधिकतर अख़बारों के पहले पन्ने पर हैं.

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने इसे पहली ख़बर बनाया है. ख़बर के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसके दोषी लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है.

इस मामले में सात पुलिसकर्मियों को अब तक निलंबित किया जा चुका है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन सौ लोगों की टास्क फोर्स बनाई गई है.

‘द स्टेट्समैन’ की भी पहली ख़बर यही है. अख़बार के मुताबिक़ पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 10

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने रविवार को अहमदाबाद में हुई दलित रैली से जुड़े समाचार को पहली ख़बर के तौर पर जगह दी है.

अख़बार के मुताबिक रैली में दलित नेताओं ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की बीजेपी सरकार को नोटिस दिया है.

नेताओं ने समुदाय के लोगों से कहा कि वो मरे जानवरों को उठाना और सीवर की सफ़ाई करना बंद कर दें.

यह विरोध प्रदर्शन उना में दलितों पर हुए हमले के विरोध में किया गया था.

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 11

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की पहली ख़बर के मुताबिक़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और देश के सभी 24 हाईकोर्ट के ज़जों के खिलाफ शिकायतों से निपटने के लिए एक व्यवस्था विकसित करने का प्रस्ताव रखा है.

जजों की नियुक्ति के लिए एक सचिवालय बनाने का प्रस्ताव है. अख़बार के मुताबिक़ प्रस्ताव है कि सचिवालय शिकायतों का मूल्यांकन कर कार्रवाई की सिफारिश करेगा.

अख़बार के मुताबिक़ देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ऐसे प्रस्ताव के विरोध में हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनकी स्वतंत्रता को धक्का लगेगा.

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 12

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक ख़बर के मुताबिक़ डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बीते छह महीने के दौरान 62 पायलटों को हवाई सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए निलंबित किया है.

अख़बार के मुताबिक़ 2015 में 93 पायलटों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई थी, यानी हर महीने आठ से कम पायलटों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.

इस साल ये संख्या प्रतिमाह 10 तक पहुंच गई है.

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 13

‘द हिंदू’ की पहली ख़बर के मुताबिक़ सीएजी की हालिया रिपोर्ट में मुंबई के उपनगरीय इलाके में ट्रेनों में जरूरत से ज्यादा भीड़ और यात्रियों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया गया है.

अख़बार का कहना है कि भारतीय रेलवे की ओर से पर्याप्त संख्या में रेल सेवा उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से हादसे होते हैं.

बीते हफ़्ते जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक़ जनवरी 2010 से दिसंबर 2014 के बीच 33445 लोगों की मौत हुई. इनमें से आधे मामले मुंबई के उपनगरीय इलाके के ट्रेन नेटवर्क से रिपोर्ट किए गए.

Undefined
'गोहत्या के संदेह में मुसलमान के घर पर हमला' 14

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक ख़बर के मुताबिक़ नैनीताल के एक होटल में रविवार को एक तेंदुआ दाखिल हो गया.

जिस कमरे में तेंदुआ घुसा उसमें मेरठ के एक पति-पत्नी रुके हुए थे. तेंदुए के बाथरूम में दाखिल होने के बाद उन्होंने होटल स्टाफ से मदद मांगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें