Advertisement
हम दो-हमारे उन्नीस : ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में आया 19वां बच्चा
सू और नोएल को बच्चा पालना इतना पसंद आया कि उन्होंने एक के बाद एक, कुल 19 बच्चे पैदा किये और इवन नंबर की लालसा उन्हें 20वें बच्चें के जन्म की संभावनाआंें की ओर प्रेरित कर रही है. उनके जीवन की यह कहानी बेहद रोचक है. पूरे विश्व में छोटे और एकल परिवार के बढ़ते […]
सू और नोएल को बच्चा पालना इतना पसंद आया कि उन्होंने एक के बाद एक, कुल 19 बच्चे पैदा किये और इवन नंबर की लालसा उन्हें 20वें बच्चें के जन्म की संभावनाआंें की ओर प्रेरित कर रही है. उनके जीवन की यह कहानी बेहद रोचक है.
पूरे विश्व में छोटे और एकल परिवार के बढ़ते चलन के बीच इंगलैंड के रैडफोर्ड परिवार में तेरह महीने पहले 19वें बच्चे का जन्म हुआ. रैडफोर्ड परिवार को ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार कहा जाता है.
परिवार के मुखिया नोएल रैडफोर्ड की उम्र 46 वर्ष है. उनकी पत्नी सू रैडफोर्ड 42 वर्ष की हैं. 19वीं लड़की के जन्म से पहले सू और नोएल को नौ लड़के और नौ लड़कियां थीं. उनके सबसे बड़े लड़के की उम्र 27 वर्ष है. सू और नोएल को तीन नाती-पोते भी हैं. सू जब पहली बार मां बनी थीं, उस समय उनकी उम्र 14 वर्ष थी. दोनों अपने कुनबे के साथ लंकाशायर में रहते हैं. रैडफोर्ड अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली अतिरिक्त मदद नहीं लेते हैं. वह एक बेकरी चलाते हैं, जिसकी आमदनी से परिवार चलता है. सू का मानना है कि उनके बच्चे उन्हें काम करते हुए देखें और बड़े होकर खुद कमाएं. इसलिए वह सरकारी सुविधाएं नहीं लेती हैं.
सू और नोएल को अपने बच्चों पर सालाना करीब 30000 पौंड खर्च करने पड़ते हैं. इनमें जन्मदिन और क्रिसमस पर दिये जाने वाले तोहफे भी शामिल हैं. वे हर बच्चे को जन्मदिन पर करीब 100 पौंड का तोहफा देते हैं. क्रिसमस पर वह 100-250 पौंड तक खर्च करते हैं. यह परिवार हर साल विदेश में छुट्टी मनाने भीजाता है.
सू ने बताया कि 19वें बच्चे के जन्म के बाद उनके परिवार के लोगों और मित्रों का कहना है कि बच्चों की संख्या इवन होनी चाहिए. इसलिए वह 20वें बच्चे की संभावना से इनकार नहीं कर सकती हैं. सू और नोएल का शुरुआती प्लान सिर्फ तीन बच्चों का था, लेकिन इन्हें बच्चों को पालना इतना अच्छा लगने लगा कि उनका नंबर बढ़ता गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement