
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप एक बिज़नेसमैन तो हैं. लेकिन उसके पास न तो भविष्य की योजनाएं हैं और न तथ्यों की जानकारी.
ओबामा ने कहा कि ट्रंप के पास मज़दूरों को लेकर सम्मान भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार अमरीका की अगली राष्ट्रपति होंगी. अपने भाषण के दौरान ओबामा ने हिलेरी की जमकर तारीफ़ की.
फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओबामा ने अपने आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई.
उन्होंने कहा कि अमरीका के भविष्य को लेकर अब वो और अधिक आशावादी हैं.

उन्होंने कहा कि हमने पांच करोड़ नई नौकरियां पैदा कीं, स्वच्छ उर्जा के उत्पादन को दो गुना किया, हेल्थ केयर पर ध्यान दिया और परमाणु हथियारों का उत्पादन बंद कर हमने एक नए अध्याय की शुरूआत की.
इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश क्यूबा के साथ सुधरे संबंधों का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने दुनिया से ओसामा बिन लादेन के ख़तरे को ख़त्म किया. लेकिन हमें अभी भी हर अमरीकी नागरिक के लिए बहुत कुछ करना है.
अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण के दौरान सम्मेलन स्थल पर मौज़ूद लोगो ने ‘यस वी कैन’ के नारे लगाए.
उन्होंने कहा कि हर रंग और धर्म के लोगों को साथ लेकर हम अमरीका को और मजबूत बनाएंगे.

इस दौरान ओबामा ने डेमोक्रिटिट पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि हिलेरी का पूरी दुनिया में सम्मान है. उनका सम्मान न केवल सरकारें करती हैं, बल्कि वो लोग भी करते हैं, जिनके लिए वो काम करती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)