21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1983 के विश्व कप की जीत पर बनेगी फ़िल्म

साल 2010 में आई फ़िल्म ‘लाहौर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान आईसीसी विश्व कप-1983 में भारत की पहली ख़िताबी जीत पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं. संजय इस फ़िल्म की शूटिंग 2017 में शुरू करेंगे. हालांकि, फ़िल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है. फ़िल्म में 1983 […]

Undefined
1983 के विश्व कप की जीत पर बनेगी फ़िल्म 4

साल 2010 में आई फ़िल्म ‘लाहौर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान आईसीसी विश्व कप-1983 में भारत की पहली ख़िताबी जीत पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.

संजय इस फ़िल्म की शूटिंग 2017 में शुरू करेंगे. हालांकि, फ़िल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है.

फ़िल्म में 1983 का विश्व कप जीतने वाली टीम के सभी सदस्य भी नज़र आएंगे. जल्द ही फ़िल्म के कलाकारों का भी चयन किया जाएगा.

फ़िल्म का निर्माण सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग के फ़ाउंडर विष्णुवर्धन इंदौरी और मधु मैंटाना और अनुराग कश्यप की फैंटम फ़िल्म मिलकर करेंगी.

Undefined
1983 के विश्व कप की जीत पर बनेगी फ़िल्म 5

निर्माताओं ने हाल ही में मुंबई में कपिल देव और 1983 की टीम इंडिया के सभी सदस्यों की उपस्थिति में इसके राइट्स ख़रीदे.

इंदौरी ने बीबीसी से कहा, ”फ़िलहाल हम फ़िल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. अगले साल इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.”

उन्होंने कहा, ”क्योंकि यह एक ऐतिहासिक फ़िल्म है. इसलिए हमें शूटिंग शुरू करने से पहले काफ़ी तैयारियां करनी हैं.”

कलाकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, ”फ़िल्म में नए कलाकार होंगे या स्थापित कलाकारों को लेंगे, इस बात का फ़ैसला अभी नहीं किया गया है.”

Undefined
1983 के विश्व कप की जीत पर बनेगी फ़िल्म 6

1983 क्रिकेट विश्व कप जीत के हीरो और उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा, ”1983 की जीत प्रेरणादायी है.”

उन्होंने कहा, ”उस जीत ने साबित किया कि मेहनत और लगन से आप अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. भले ही लोग आपके बारे में कुछ भी क्यों न सोचते हों.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें