
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के अमृत्सर से सांसद रहे हैं.
दिल्ली से छपे अख़बारों ने राज्यसभा से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफ़े के बाद पैदा हुए हालात और राहुल गांधी की आरएसएस पर टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट के रुख को प्रमुखता से जगह दी है.
फ़ाइनेंसियल एक्सप्रेस के मुताबिक़ ऐसी ख़बरें हैं कि पू्र्व क्रिकेटर और बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद की बीवी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं.
ये कहते हुए कि ‘आप पार्टी में जाने या न जाने का फ़ैसला उनकी पत्नी का व्यक्तिगत फ़ैसला होगा,’ कीर्ति आज़ाद ने इस ख़बर की पुष्टि करने से मना कर दिया.
इससे पहले भाजपा के राज्यसभा के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दिया था.
अख़बार के मुताबिक़ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि राज्यसभा से इस्तीफ़ा देने का मतलब है कि उन्होंने बीजेपी की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है.
ऐसी अटकलें है कि सिद्धू भी आप में शामिल हो सकते हैं. इस बीच ख़बरें है कि कांग्रेस भी उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ 1999 के करिगल युद्ध के वक़्त भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर अहम ठिकानों पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी.
अख़बार का कहना है कि नौसेना भी कराची में घुसने को तैयार बैठी थी.

करगिल में भारतीय सेना को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ा था.
एनडीटीवी चैनल के हवाले से छापी गई इस ख़बर में कहा गया है कि तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने नियंत्रण रेखा को पार करने से सख़्ती से मना कर दिया था.
वायुसेना को पाकिस्तान के भीतर न घुसने देने का फ़ैसला मई 25 को सुरक्षा मामलों पर हुई बैठक में लिया गया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के उस बयान को अपनी हेडलाइन बनाया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या तो 2014 में आरएसएस पर की गई अपनी टिपण्णी के लिए माफ़ी मांगें या उनके ख़िलाफ़ इस मामले में मानहानि का मुक़दमा चलेगा.
राहुल के ख़िलाफ़ आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है.
राहुल गांधी ने कथित तौर पर महात्मा गांधी की हत्या में हिंदूत्वादी संगठन आरएसएस का नाम बताया था.
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि राहुल इस बयान के लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ 27 जुलाई है.

इस ख़बर को इंडियन एक्सप्रेस ने दूसरी बड़ी ख़बर बनाया है तो हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इसे दूसरे ही स्थान पर जगह दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने दिल्ली में एक आईएएस अधिकारी की पत्नी और बेटी की ख़ुदकुशी को अपनी लीड ख़बर बनाया है.
अख़बार का कहना है कि बीएस बंसल नाम के अधिकारी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ़्तार किया था.
पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अधिकारी की पत्नी और बेटी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि सीबीआई की कार्रवाई के बाद उनकी जीने की इच्छा ख़त्म हो गई है. लेकिन किसी को उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार न ठहराया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)