
बिहार के औरंगाबाद ज़िले में सोमवार देर रात माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया जिसमें सीआरपीएफ़ के 10 जवानों की मौत हो गई.
पटना से स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय के अनुसार सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन माओवादी भी मारे गए हैं.
बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने कहा, "सोमवार रात को माओवादियों ने बारूदी सुरंग में धमाका किया. उन्होंने ऑपरेशन कर रहे सीआरपीएफ़ के कोबरा बटालियन (कॉम्बैट बटैलियान फ़ॉर रेज़ोल्यूट ऐक्शन) के जवानों को निशाना बनाया. इसमें दस जवानों की मौत हो गई."
पहले आईजी ऑपरेशंस कुंदन कृष्णन ने बीबीसी को बताया था कि कोबरा बटालियन की जवाबी कार्रवाई में "कुछ माओवादी" भी मारे गए हैं.

नीरज सहाय ने बताया कि यह घटना डुमरी गांव के समीप सोंदाहा के जंगलों में हुई. घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल लाया गया.
सीआरपीएफ़ के डिप्टी कमांडेंट संजीव चौधरी ने बताया कि तीन घायल जवानों को इलाज के लिए पटना लाया गया है जबकि दो का इलाज गया में चल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)