लाहौर : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से भारत के साथ सभी प्रकार के रिश्तों पर रोक लगाने की मांग की है. सईद ने नवाज शरीफ सरकार से कहा है कि भारत के साथ विदेश और व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगा देना चाहिए. हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की […]
लाहौर : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से भारत के साथ सभी प्रकार के रिश्तों पर रोक लगाने की मांग की है. सईद ने नवाज शरीफ सरकार से कहा है कि भारत के साथ विदेश और व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगा देना चाहिए. हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद बौखलाया सईद ने पाकिस्तान सरकार से कहा, हमें भारत के साथ आलू और प्याज का व्यापार नहीं चाहिए.
जमात उद दावा मुख्यालय में एक प्रेस कांन्फ्रेंस में सईद ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच सभी रिश्तों पर रोक लगा देना चाहिए. पाकिस्तान को भारत से अपने उच्चायुक्त वापस बुला लेना चाहिए और भारत के उच्चायुक्त को इस्लामाबाद से निष्कासित कर देना चाहिए. इसके साथ ही हाफिज ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर भी रोक की मांग की है.
इससे पहले हाफिज सईद ने चेतावनी दी थी कि भारत शासित कश्मीर में हिंसा और बढेगी. सईद ने ‘एपी’ से यह भी कहा कि वह पाकिस्तान की सरकार पर यह दबाव बनाने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन की अगुवाई करेगा कि अगर पाकिस्तान अमेरिका को दशकों पुराने कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने के लिए नहीं मना सकता तो उसे वाशिंगटन से संबंध समाप्त कर लेने चाहिए. सईद को अमेरिका ने आतंकवादी घोषित कर रखा है और उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है.
गौरतलब हो कि हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटियों में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. अब भी कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है. वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा में अब तक 41 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कम-से-कम 3100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.