27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफबीआइ ने मानी डीबी कूपर से हार

दो लाख डॉलर फिरौती लेकर कूद गया था विमान से डीबी कूपर अमेरिकी अपराध जगत का एक ऐसा किरदार है, जिसके बारे में 45 साल तक छानबीन करने के बाद अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ ने भी हार मान ली है. इस सप्ताह एफबीआइ ने कूपर के केस से संबंधित फाइल को बंद करने की घोषणा […]

दो लाख डॉलर फिरौती लेकर कूद गया था विमान से
डीबी कूपर अमेरिकी अपराध जगत का एक ऐसा किरदार है, जिसके बारे में 45 साल तक छानबीन करने के बाद अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ ने भी हार मान ली है. इस सप्ताह एफबीआइ ने कूपर के केस से संबंधित फाइल को बंद करने की घोषणा कर दी. कूपर के कारनामे दिलचस्प रहे हैं.
घटना 24 नवंबर, 1971 को है. पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स पहुंचता है. वह नॉर्थवेस्ट ओरिएंट एयरलाइंस के काउंटर से सिएटल जाने के लिए फ्लाइट 305 का टिकट लेता है. यह व्यक्ति था- ‘डैन कूपर’. बोइंग 727 में बैठने के बाद कूपर ने सिगरेट जलायी. फिर एक बॉरबॉर्न और सोडा का ऑर्डर दिया.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने तब जो बताया था, उसके मुताबिक, उस व्यक्ति की उम्र 40 से 50 के बीच रही होगी. बैठने के कुछ समय बाद ही उसने अपने नजदीक की फ्लाइट अटेंडेंट फ्लोरेंस शैफनर को एक पुर्जा दिया. फ्लोरेंस ने बिना पढ़े उसे अपने बैग में रख लिया. इसके बाद कूपर ने फ्लोरेंस के कान में कहा, आप उस पुर्जा को देखें. मेरे पास बम है. इसके बाद तो फ्लाइट अटेंडेंट के होश उड़ गये. कूपर ने फ्लोरेंस को अपने पास बैठने के लिए कहा.
उसने फ्लोरेंस को अपना ब्रीफकेस खोल कर दिखाया, जिसमें आठ सिलिंडर आपस में तार से जुड़े हुए थे. इसके बाद कूपर ने यात्रियों की जान की कीमत पर दो लाख अमेरिकी डॉलर, चार पैराशूट और सिएटल में विमान के लिए एक टैंकर तेल की मांग की.
फ्लोरेंस ने कूपर की मांग को विमान के काॅकपिट में बैठे कैप्टन तक पहुंचा दिया. पायलट विलियम स्काॅट ने इसकी सूचना सिएटल हवाई अड्डे को दे दी. हड़कंप मच गया. अधिकारियों के सामने पहली प्राथमिकता यात्रियों की जान बचाने की थी. सिएटल में विमान के लैंड करने के बाद उसकी मांग पूरी की गयी. तब कूपर ने सभी 36 यात्रियों को उतरने की इजाजत दे दी.
एफबीआइ ने 20 डॉलर के दस हजार नोटों की व्यवस्था की थी. यह रकम भी कूपर मिल गया. विमान में तेल भरे जाने के बाद कूपर ने क्रू मेंबर को मैक्सिको की तरफ विमान ले चलने को कहा. विमान के उड़ने के बाद उसने सभी को काॅकपिट में भेज दिया. सिएटल और रिनो के बीच वह पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया.
इसके बाद उसके बारे में किसी के पास कोई सूचना नहीं है. इस सप्ताह इस घटना के 44 साल, सात माह और 18 दिन बाद एफबीआइ ने कूपर के केस की फाइल को बंद करने की घोषणा की. एफबीआइ यह भी सोचता है कि हो सकता है कि विमान से कूदते समय कूपर की मौत हो गयी हो. 1980 में एक बच्चे को छह हजार डॉलर के पुराने नोट का पैकेट मिला था. सभी 20-20 डॉलर के थे और उनके नंबर कूपर को दिये गये नोट से मैच कर रहे थे.
इस केस के बारे में इससे अधिक जानकारी आज तक कोई नहीं जुटा पाया है. इस विमान अपहरण में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन अमेरिकी इतिहास में यह घटना हमेशा एक रहस्य की तरह रहेगी. एक बार एफबीआइ ने कूपर को डीएनए की मदद से पकड़ने का प्लान भी बनाया था. इसके लिए उसके सिगरेट के बट की जरूरत थी, जिसे वह विमान में पी रहा था, लेकिन वह एकमात्र सबूत भी गुम हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें