खार्तूम : भारी बारिश और अचानक आई बाढ से सूडान के युद्धग्रस्त इलाके दारफुर में नौ लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी सूडान की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है. ये मौतें उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल-फैशर शहर में हुई हैं.
शहर के म्युनिसिपल कमिश्नर ई. अब्दुल्ला सालाह ने कल बताया, ‘‘एल-फैशर के उत्तरी एवं पूर्वी भागों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण बाढ आ गई.” उन्होंने कहा कि इस बाढ में नौ लोगों की मौत हो गई.