सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के नगर भवन में झारखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से अपने समर्थकोंके साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने झापा का दामन थाम लिया.
ओमप्रकाश अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में अपने निवास स्थान नीचे बाजार से नगर भवन तक गये. यहां पर कोलेबिरा विधान सभा के विधायक एनोस एक्का ने माला पहना कर स्वागत किया. श्री अग्रवाल ने झापा में शामिल होने के बाद कहा कि अब उनका जीना मरना झापा के साथ ही होगा. क्रांगेस पार्टी ने मेरे साथ हमेशा छल किया है. पार्टी का उद्देश्य क्षेत्रीय पार्टी को नुकसान पहुंचाने का है.
कांग्रेस पार्टी से निराश हो कर मैंने झापा का दामन थामा है. विधायक एनोस एक्का ने पार्टी से जुड़े लोगों का स्वागत किया तथा कहा कि झापा में लोगों को सम्मान मिलेगा. आने वाले चुनाव में सिमडेगा तथा कोलेबिरा दोनों सीट पर झापा का कब्जा होगा. सिमडेगा को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा.
खूंटी लोक सभा सीट पर भी झापा का कब्जा होगा. झापा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वार्ड पार्षद फिदाउल रहमान, आजसु के नगर सचिव आकाश सिंह, उपमुखिया गीता देवी, वार्ड सदस्य जमीला महतो, कृष्णा चंद्र प्रसाद, त्रिवेणी प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद के अलावा सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से मथियस बागे, अनुप श्रीवास्तव, बिरसा मांझी, फिदाउल रहमान, मो अमानउल्ल के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.