22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहानी ‘क्वींस ऑफ़ सीरिया’ की

टिम मास्टर्स कला और मनोरंजन संवाददाता साल 2011 में सीरिया की राजधानी दमिश्क में रहने वाली शाम पेशे से एक फार्मसिस्ट थीं. वो चार बच्चों की मां हैं और आराम से ज़िंदगी जी रही थीं. सीरिया में कथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) का संघर्ष शुरू होने के साथ ही वो और उनके पति उन लाखों शरणार्थियों […]

Undefined
कहानी 'क्वींस ऑफ़ सीरिया' की 3

साल 2011 में सीरिया की राजधानी दमिश्क में रहने वाली शाम पेशे से एक फार्मसिस्ट थीं. वो चार बच्चों की मां हैं और आराम से ज़िंदगी जी रही थीं.

सीरिया में कथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) का संघर्ष शुरू होने के साथ ही वो और उनके पति उन लाखों शरणार्थियों का हिस्सा बन गए जिन्हें अपना देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

वो संघर्ष से पहले सीरिया में अपनी ज़िंदगी के बारे में बताती हैं, "हमारी एक ख़ूबसूरत ज़िंदगी थी. हमारा एक सुंदर सा घर था. सब कुछ अच्छे से चल रहा था. फिर अचानक हमें सब कुछ गंवाना पड़ा. हम जॉर्डन आ गए. हमारे पास अब कुछ नहीं था. कोई काम नहीं था."

इस हफ़्ते शाम सीरिया छोड़ने और एक शरणार्थी की ज़िंदगी जीने की अपनी कहानी लंदन के यंग विक थियेटर में जंग विरोधी ग्रीक नाटक ‘द टारजन वुमेन’ के नए संस्करण में सुनाने वाली हैं.

‘द टारजन वुमेन’ का यह नया संस्करण ‘क्वींस ऑफ़ सीरिया’ नाम से मंचित किया जाएगा. इसमें 13 महिला सीरियाई शरणार्थी अपनी आपबीती सुनाएंगी.

Undefined
कहानी 'क्वींस ऑफ़ सीरिया' की 4

यंग विक के आर्ट डायरेक्टर डेविड लैन का कहना है, "हमने इस थियेटर में बहुत सारे शो किए हैं और इस बात से ख़ुश होते हैं कि वे किसी ना किसी रूप में वास्तविक दुनिया से जुड़े होते हैं लेकिन शायद ही ऐसा होता है कि वास्तविक दुनिया थियेटर में चलकर आ जाए."

‘क्वींस ऑफ़ सीरिया’ का पहली बार 2013 में जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मंचन हुआ था.

इस नाटक में काम करने वाले दस लोग जॉर्डन में मंचित हुए नाटक में भी शामिल थे.

रीम अपनी मां के साथ इस नाटक में हिस्सा ले रही है. वो कहती हैं, "हममें से कोई कलाकार नहीं है और ना ही कलाकार बनने का सपना देखता है इसलिए हमारे लिए यह करना बहुत अजीब है."

क्वींस ऑफ़ सीरिया का मंचन ऑक्सफ़ोर्ड, ब्रिघटन, लीवरपूल, लीड्स, एडिनबरा और डरहम में किया जाएगा. नाटक का सफ़र 24 जुलाई को वेस्ट एंड के न्यू लंडन थिएटर में मंचन के साथ समाप्त होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें