उत्तरी बगदाद में रशीदिया जिले में आज विस्फोटोकों से भरी एक कार में विस्फोट हो जाने के कारण करीब 11 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी मेडिकल तथा सुरक्षा सूत्रों ने दी. फिलहाल इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है किन्तु इस्लामिक स्टेट बगदाद तथा इराक के अन्य भागों में इस प्रकार का विस्फोट करता रहता है. बगदाद में तीन जुलाई के विस्फोट के बाद हाई अलर्ट की स्थिति है.
इसी महीने बगदाद के विस्फोट में 292 लोग मारे गए थे. अमरीका तथा इराक के अधिकारियों का कहना है कि इराक में इस्लामिक स्टेट की स्थिति कमजोर हो रही है. इराकी सरकार के बलों को बगदाद की सड़कों पर तैनात कर दिया गया था. मुख्य सड़कों से बंद कर दिया गया है और यातायात पर कड़ी निगरानी की जा रही है.