22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोच बदल कर कमा सकते हैं पैसा

दक्षा वैदकर ‘हाउ रिच पीपुल थिंक’ पुस्तक के लेखक स्टीव सीबोल्ड अपनी पुस्तक में बताते हैं कि अमीर लोग किस तरह से सोचते हैं और उनका व्यवहार कैसा होता है. लेखक का मानना है कि अमीर होने और रुपये के प्रति आपकी सोच का गहरा संबंध है. रुपयों के प्रति अपनी सोच को बदलने के […]

दक्षा वैदकर
‘हाउ रिच पीपुल थिंक’ पुस्तक के लेखक स्टीव सीबोल्ड अपनी पुस्तक में बताते हैं कि अमीर लोग किस तरह से सोचते हैं और उनका व्यवहार कैसा होता है. लेखक का मानना है कि अमीर होने और रुपये के प्रति आपकी सोच का गहरा संबंध है. रुपयों के प्रति अपनी सोच को बदलने के लिए आपको कुछ बातों पर फोकस करना होगा.
अमीर व सफल लोग अपने पैशन का पीछा करते हैं और तब पैसा उनके पीछे भागता है. ज्यादातर लोग इस बारे में विचार करते हैं कि किस काम को करने पर उन्हें कितना पैसा मिल सकता है.
वहीं अमीर व्यक्ति सोचता है कि उसे क्या करना पसंद है और उस काम को कर के पैसा कैसे कमाया जा सकता है? अगर आप वह काम करते हैं, जो आपको पसंद है, तो सफल होने के लिए जरूरी दूसरी योग्यताएं अपने आप आ जाती हैं. ऐसा काम खोजने से बचें, जो सबसे ज्यादा फायदेमंद हो. इसके बजाय ऐसा काम खोजें, जहां आपको सबसे ज्यादा संतुष्टि मिले.
अमीर होने का शिक्षा से कोई वास्ता नहीं है. अमीर होने के लिए बस दृढ़ता और लगातार डटे रहने की जरूरत होती है. धन प्राप्त करने के लिए स्मार्ट बनने की जरूरत नहीं है. धनवान बनने के लिए यह जानना जरूरी है कि आप क्या चाहते हैं. उसके बाद उसे पाने के लिए पूरा फोकस जरूरी है.
ज्यादातर लोगों को लगता है कि पैसा कमाना मुश्किल काम है, इसलिए वे संघर्ष करते रहते हैं. अगर पैसे के बारे में पॉजीटिव विचार रखेंगे और भरोसे के साथ पैसा कमाने निकलेंगे, तो आप जल्द ही अमीर बन जायेंगे. अमीर लोग जानते हैं कि पैसा मन में चल रहे विचारों से बनता है. आपका व्यवहार आपने विश्वास और विचारों के कारण होता है. जब आप अपने विश्वास और विचार बदलते हैं, तो व्यवहार बदलता है और इससे अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें