
भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी विंबलडन महिला डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई है.
सानिया-हिंगिस की पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमरीका की क्रिस्टीना मैकेल और लात्विया की येलेना ऑस्टापेंको को 6-1, 6-0 से हरा दिया.

पुरुष सिंगल्स में स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.
फ़ेडरर ने अमरीका के स्टीव जॉनसन को 6-2, 6-3, 7-5 से आसानी से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई.
ब्रिटेन के एंडी मरे ऑस्ट्रेलिया के निक किरियोस को 7-5, 6-1, 6-4 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे.
महिला सिंगल्स में पहली वरीयता प्राप्त अमरीका की सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)