
इराक़ी पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद में हुए एक धमाके में कम से कम 125 लोग मारे गए हैं.
इस हमले की ज़िम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट चरमपंथी संगठन ने ली है.
शनिवार शाम शहर के कराडा इलाक़े में भीड़भाड़ वाली जगह पर ये कार बम धमाका हुआ.
जहां हमला हुआ वो मुख्य रूप से शिया आबादी वाला इलाक़ा है और रमज़ान का महीना होने की वजह से उस वक्त बहुत से लोग वहां ख़रीददारी में व्यस्त थे.
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने जब रविवार को घटनास्थल का दौरा किया तो उन्हें लोगों की नाराज़गी झेलनी पड़ी.
बाद में उन्होंने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है.
शहर के अन्य शिया इलाके में भी शनिवार मध्य रात्रि को एक धमाका हुआ जिसमें पांच अन्य लोग मारे गए.

लेकिन कराडा में हुआ हमला इराक़ में इस साल होने वाला सबसे घातक हमला है. ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब इराक़ी बलों ने फलूजा शहर को इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से छीन लिया है.
पुलिस का कहना है कि मारे गए लोगों में 15 बच्चे और छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कम से कम 12 लोग लापता भी बताए जाते हैं जिनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
अमरीका ने रविवार को कहा है कि इस हमले से इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ इराक़ी बलों और वहां की सरकीर का साथ देने का उसका इरादा और मज़बूत हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)