21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्बिया के कैफे में गोलीबारी में पांच की मौत, 20 घायल : पुलिस

बेलग्रेड : उत्तरी सर्बिया के एक कैफे में आज तडके एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और 20 अन्य को जख्मी कर दिया. इस घटना के पीछे ईर्ष्या की वजह होने का संदेह है. एक पुलिस वक्तव्य के अनुसार, ‘‘व्यक्ति ने कैफे में प्रवेश किया और स्वचालित […]

बेलग्रेड : उत्तरी सर्बिया के एक कैफे में आज तडके एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और 20 अन्य को जख्मी कर दिया. इस घटना के पीछे ईर्ष्या की वजह होने का संदेह है.

एक पुलिस वक्तव्य के अनुसार, ‘‘व्यक्ति ने कैफे में प्रवेश किया और स्वचालित राइफल से गोलीबारी शुरु करके अपनी पत्नी और एक और महिला की हत्या कर दी. उसके बाद उसने कैफे में अन्य नागरिकों पर गोलीबारी जारी रखी.’ गृहमंत्री ने बोसा स्टेफैनोविक ने मौके का मुआयना किया और एन1 टीवी चैनल ने उनके हवाले से कहा कि हथियार गैरकानूनी था और हत्या का मकसद ईर्ष्या माना जा रहा है. सर्बिया में पिछले कुछ सालों में भीड पर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है. इस देश ने 1990 के दशक के बल्कान युद्ध के बाद से अवैध हथियारों की संख्या कम करने का प्रयास किया है.
बेलग्रेड से करीब 80 किलोमीटर दूर उत्तर में जितिस्ते शहर में देर रात करीब 1:40 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शुक्रवार रात 11:40 बजे) यह घटना घटी. पुलिस ने 1978 में जन्मे कथित हमलावर को गिरफ्तार किया और उसका नाम केवल उसके प्रारंभिक अक्षरों के साथ जेडएस बताया. इस मामले में जांच शुरू हो गयी है.
स्टेफैनोविक ने कहा कि हमलावर ने मौके से भाग जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे रोककर गिरफ्तार कर लिया. सरकारी तांजुग समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी इस बात से हैरान हैं कि इस तरह का कुछ हो सकता है. क्योंकि यह बहुत शांत किस्म का शख्स है जिसका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें