22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बिका दुनिया का सबसे बड़ा अनगढ़ हीरा

दुनिया के सबसे बड़े अनगढ़ हीरे को लंदन में एक नीलामी के दौरान कोई ख़रीदार नहीं मिला. 1,109 कैरेट के इस हीरे का आकार टेनिस की एक गेंद के बराबर है और माना जाता है कि ये हीरा 2.5 अरब साल पुराना है. पिछले सौ साल में इसके जैसा कोई भी हीरा नहीं खोजा गया […]

Undefined
नहीं बिका दुनिया का सबसे बड़ा अनगढ़ हीरा 4

दुनिया के सबसे बड़े अनगढ़ हीरे को लंदन में एक नीलामी के दौरान कोई ख़रीदार नहीं मिला.

1,109 कैरेट के इस हीरे का आकार टेनिस की एक गेंद के बराबर है और माना जाता है कि ये हीरा 2.5 अरब साल पुराना है. पिछले सौ साल में इसके जैसा कोई भी हीरा नहीं खोजा गया है.

‘लेज़ेडी ला रोना’ नाम के इस हीरे की नीलामी के लिए 7 करोड़ डॉलर की न्यूनतम कीमत तय की गई थी, लेकिन बोली छह करोड़ 10 लाख डॉलर पर थम गई. तब ये फ़ैसला किया गया कि इस हीरे को नीलाम नहीं किया जाएगा.

पिछले साल नवंबर में बोत्सवाना की एक खदान से खोजे गए इस हीरे को सर्वोच्च गुणवत्ता वाला हीरा बताया जा रहा है.

बोत्सवाना की स्थानीय भाषा में ‘लेज़ेडी ला रोना’ का अर्थ है ‘हमारा प्रकाश’.

Undefined
नहीं बिका दुनिया का सबसे बड़ा अनगढ़ हीरा 5

लंदन के सॉथबी में जवाहरात विभाग के अध्यक्ष डेविड बेनेट ने बीबीसी को बताया कि ये न सिर्फ आकार और गुणवत्ता में सर्वोच्च है बल्कि इसके जैसा कोई भी बिना तराशा हुआ हीरा कभी भी नीलामी के लिए सार्वजनिक नहीं किया गया है.

अगर ये हीरा बिक जाता तो बोत्सवाना की सरकार को इसका 60 फ़ीसदी हिस्सा मिलता.

जेमेलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ़ अमरीका के अध्ययन के मुताबिक ये हीरा रंग और पारदर्शिता के आधार पर आईआईए श्रेणी में आता है.

इस श्रेणी के हीरे रासायनिक रूप से सबसे शुद्ध और प्रकाश के लिए सबसे ज़्यादा पारदर्शी होते हैं.

Undefined
नहीं बिका दुनिया का सबसे बड़ा अनगढ़ हीरा 6

इससे बड़ा सिर्फ़ एक हीरा है जो दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 1905 में खोजा गया था और ब्रिटेन के किंग एडवर्ड (सातवें) को तोहफ़े में दिया गया था.

3,106 कैरेट के ‘कलिनन’ हीरे के नौ टुकड़े किए गए थे जो ब्रितानी शाही परिवार के जवाहरातों में शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें