
मिस्र के जांचकर्ताओं का कहना है कि भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए इजिप्ट एयर विमान के ब्लैक-बॉक्स से विमान के भीतर धुएं की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.
विमान की ओर से भेजे गए ऑटोमैटिक इलेक्ट्रोनिक संदेशों से पता चला है कि विमान के एक टॉयलेट और कॉकपिट के नीचे धुएं का संकेत देने वाली प्रणाली काम नहीं कर रही थी.
इन संदेशों के चंद मिनट बाद इजिप्ट एयर का ये विमान लापता हो गया था.
ये दुर्घटना इसी वर्ष मई में तब हुई थी जब ये विमान पेरिस से काहिरा की उड़ान पर था. विमान में सवार सभी 66 लोग इस दुर्घटना में मारे गए थे.

विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर भूमध्यसागर से खोजकर निकाला गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)