19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी: अखिलेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज

समीरात्मज मिश्र लखनऊ से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को सातवीं बार अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करने जा रहे हैं. मंत्रिपरिषद में चार नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. बलराम सिंह यादव को मंत्री बनाने की घोषणा दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफ़सर […]

Undefined
यूपी: अखिलेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज 3

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को सातवीं बार अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करने जा रहे हैं. मंत्रिपरिषद में चार नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.

बलराम सिंह यादव को मंत्री बनाने की घोषणा दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफ़सर रामगोपाल यादव ने की थी.

अन्य मंत्रियों के नाम फ़िलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि रविदास मेहरोत्रा, शारदा शुक्ल और ज़ियाउद्दीन रिज़वी को बतौर राज्यमंत्री मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टियों में चल रही उथल-पुथल के बीच हो रहे इस विस्तार को लेकर राजनीतिक हलक़ों में कई तरह की चर्चाएं हैं. लेकिन पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि मंत्रिपरिषद में सीटें ख़ाली थीं, इसलिए उन्हें भरा जा रहा है.

नियमों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में ज़्यादा से ज़्यादा साठ मंत्री हो सकते हैं, फ़िलहाल कुल 57 मंत्री हैं.

वहीं जानकारों का कहना है कि इस विस्तार के ज़रिए मुख्यमंत्री आगामी चुनाव के मद्देनज़र सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश करेंगे.

Undefined
यूपी: अखिलेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज 4

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राधेकृष्ण कहते हैं कि पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव के समय मुस्लिम समुदाय के सदस्य को टिकट न दिए जाने को लेकर मुस्लिमों में काफ़ी नाराज़गी थी.

जबकि मुस्लिम समुदाय को समाजवादी पार्टी का क़रीबी माना जाता है. राधेकृष्ण के मुताबिक़ मंत्रिपरिषद विस्तार में एक मुस्लिम चेहरे को जगह मिलना तय है.

नए मंत्री बनाने के अलावा कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना है.

अखिलेश यादव ने पिछली बार 31 अक्तूबर 2015 को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. उस समय पांच कैबिनेट मंत्री और 16 राज्य मंत्री बनाए गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें