21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां धोखाधड़ी का शिकार

दिल्ली से छपने वाले अंग्रेज़ी अख़बारों में आज जो ख़बरे सुर्खियां बनी हैं वो हैं, भारत-प्रशासित कश्मीर में सीआरपीएफ़ के आठ जवानों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की तरफ़ उंगली उठाई, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा चरमपंथी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं, परमाणु आपूर्तीकर्ता समूह में भारत के लिए […]

Undefined
80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां धोखाधड़ी का शिकार 6

दिल्ली से छपने वाले अंग्रेज़ी अख़बारों में आज जो ख़बरे सुर्खियां बनी हैं वो हैं, भारत-प्रशासित कश्मीर में सीआरपीएफ़ के आठ जवानों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की तरफ़ उंगली उठाई, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा चरमपंथी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं, परमाणु आपूर्तीकर्ता समूह में भारत के लिए अब भी उम्मीद बाक़ी, ब्रेक्सिट के प्रस्ताव को अटकाने की स्कॉलैंड की धमकी.

‘द हिंदू’ के पहले पन्ने पर प्रमुखता से प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक़ एक सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015-16 में 80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां भ्रष्टाचार से जुड़े फर्ज़ीवाड़े का शिकार हुई हैं. 2013-14 में ये आंकड़ा 69 प्रतिशत बताया गया था, अख़बार ने लिखा है"भ्रष्टाचार से जुड़ी धोखाधड़ी में भारत टॉप तीन में"

एक कंस्लटेंसी कंपनी क्रॉल की ग्लोबल फ्रॉड रिपोर्ट 2015-16 छह महाद्वीपों में किए गए सर्वे में फ़र्ज़ीवाड़े का शिकार होने की कथित प्रबलता में भारत तीसरे स्थान पर है. इस सूची में कोलंबिया 83 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान और सब-सहारन अफ़्रीका 84 फ़ीसदी के साथ सबसे ऊपर है. ये सर्वे इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से किया गया है.

Undefined
80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां धोखाधड़ी का शिकार 7

टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार ने लिखा है की 30 लाख लोगों के दस्तख़त के साथ लंदन को ब्रिटेन से अलग कर यूरोपीय संघ से जोड़ने की मांग ने ज़ोर पकड़ा है. ये संख्या हाउस ऑफ़ कॉमन्स में चर्चा के लिए ज़रूरी एक लाख दस्तख़तों से कहीं ज़्यादा है.

Undefined
80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां धोखाधड़ी का शिकार 8

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि सुब्रमण्यम स्वामी का निशाना बन रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली चाहते हैं कि पार्टी स्वामी के ख़िलाफ़ कोई क़दम उठाए. हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास पर सुब्रमण्यम स्वामी और अरुण जेटली में नोंकझोंक हुई थी.

अख़बार के मुताबिक़ पार्टी का एक धड़ा मानता है कि स्वामी के ख़िलाफ़ पार्टी को कोई कार्रवाई करनी चाहिए. अरुण जेटली चीन की राजधानी बीजिंग से लौटने के बाद इस पर तेज़ी से काम करेंगे.

Undefined
80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां धोखाधड़ी का शिकार 9

जनसत्ता अख़बार ने लिखा है, ” जहां चीन को नहीं मिली एंट्री, वहां पहुंचेगा भारत, एनएसजी जाने का यहां से खुल सकता है रास्ता.” भारत आज मिसाइल टेक्नॉलोजी कंट्रोल रजीम (एमटीसीआर) का सदस्य बन जाएगा.

एमटीसीआर में भारत की एंट्री को ऐसे मौक़े के तौर पर देखा जा रहा है जिससे भारत चीन को ‘ब्लैकमेल’ करके NSG में सदस्यता ले सकता है. चीन इस समूह का सदस्य नहीं है.

वहीं द पायनियर ने लिखा है कि एनएसजी में भारत की एंट्री के लिए दिसंबर में बातचीत हो सकती है. अख़बार ने लिखा है कि चीन ने भले ही एनएसजी में भारत की सदस्यता की राहत में रोड़े अटकाए लेकिन भारत के लिए ये कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती.

Undefined
80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां धोखाधड़ी का शिकार 10

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पहले पन्ने पर लिखा है कि रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल में सौ खिलाड़ियों को जगह मिली, ऐसा पहली बार हुआ है.

इससे पहले 2012 केो लंदन ओलंपिक के लिए भारत के सबसे बड़े दल में 83 खिलाड़ी शामिल थे. धावक दुती चंद के चुनाव के बाद ओलंपिक के लिए जिन भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालिफ़ाई किया उनमें धावक स्रबनी नंदा, मोहम्मद अनस और तिरंदाज़ अतानू दास शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें