
दिल्ली से छपने वाले अंग्रेज़ी अख़बारों में आज जो ख़बरे सुर्खियां बनी हैं वो हैं, भारत-प्रशासित कश्मीर में सीआरपीएफ़ के आठ जवानों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की तरफ़ उंगली उठाई, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा चरमपंथी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं, परमाणु आपूर्तीकर्ता समूह में भारत के लिए अब भी उम्मीद बाक़ी, ब्रेक्सिट के प्रस्ताव को अटकाने की स्कॉलैंड की धमकी.
‘द हिंदू’ के पहले पन्ने पर प्रमुखता से प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक़ एक सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015-16 में 80 फ़ीसदी भारतीय कंपनियां भ्रष्टाचार से जुड़े फर्ज़ीवाड़े का शिकार हुई हैं. 2013-14 में ये आंकड़ा 69 प्रतिशत बताया गया था, अख़बार ने लिखा है"भ्रष्टाचार से जुड़ी धोखाधड़ी में भारत टॉप तीन में"
एक कंस्लटेंसी कंपनी क्रॉल की ग्लोबल फ्रॉड रिपोर्ट 2015-16 छह महाद्वीपों में किए गए सर्वे में फ़र्ज़ीवाड़े का शिकार होने की कथित प्रबलता में भारत तीसरे स्थान पर है. इस सूची में कोलंबिया 83 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान और सब-सहारन अफ़्रीका 84 फ़ीसदी के साथ सबसे ऊपर है. ये सर्वे इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से किया गया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार ने लिखा है की 30 लाख लोगों के दस्तख़त के साथ लंदन को ब्रिटेन से अलग कर यूरोपीय संघ से जोड़ने की मांग ने ज़ोर पकड़ा है. ये संख्या हाउस ऑफ़ कॉमन्स में चर्चा के लिए ज़रूरी एक लाख दस्तख़तों से कहीं ज़्यादा है.

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि सुब्रमण्यम स्वामी का निशाना बन रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली चाहते हैं कि पार्टी स्वामी के ख़िलाफ़ कोई क़दम उठाए. हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास पर सुब्रमण्यम स्वामी और अरुण जेटली में नोंकझोंक हुई थी.
अख़बार के मुताबिक़ पार्टी का एक धड़ा मानता है कि स्वामी के ख़िलाफ़ पार्टी को कोई कार्रवाई करनी चाहिए. अरुण जेटली चीन की राजधानी बीजिंग से लौटने के बाद इस पर तेज़ी से काम करेंगे.

जनसत्ता अख़बार ने लिखा है, ” जहां चीन को नहीं मिली एंट्री, वहां पहुंचेगा भारत, एनएसजी जाने का यहां से खुल सकता है रास्ता.” भारत आज मिसाइल टेक्नॉलोजी कंट्रोल रजीम (एमटीसीआर) का सदस्य बन जाएगा.
एमटीसीआर में भारत की एंट्री को ऐसे मौक़े के तौर पर देखा जा रहा है जिससे भारत चीन को ‘ब्लैकमेल’ करके NSG में सदस्यता ले सकता है. चीन इस समूह का सदस्य नहीं है.
वहीं द पायनियर ने लिखा है कि एनएसजी में भारत की एंट्री के लिए दिसंबर में बातचीत हो सकती है. अख़बार ने लिखा है कि चीन ने भले ही एनएसजी में भारत की सदस्यता की राहत में रोड़े अटकाए लेकिन भारत के लिए ये कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पहले पन्ने पर लिखा है कि रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल में सौ खिलाड़ियों को जगह मिली, ऐसा पहली बार हुआ है.
इससे पहले 2012 केो लंदन ओलंपिक के लिए भारत के सबसे बड़े दल में 83 खिलाड़ी शामिल थे. धावक दुती चंद के चुनाव के बाद ओलंपिक के लिए जिन भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालिफ़ाई किया उनमें धावक स्रबनी नंदा, मोहम्मद अनस और तिरंदाज़ अतानू दास शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)