28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#DU Admission : डीयू में आवेदन का मौका 22 जून तक !

।। ब्यूरो ।। नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक कोर्स के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को 22 जून तक करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, दाखिला समिति की इस सिफारिश पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है. यदि आवेदन की तिथि बढ़ती है, तो छात्रों को तीन दिन की और मोहलत मिल जायेगी. […]

।। ब्यूरो ।।

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक कोर्स के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को 22 जून तक करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, दाखिला समिति की इस सिफारिश पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है. यदि आवेदन की तिथि बढ़ती है, तो छात्रों को तीन दिन की और मोहलत मिल जायेगी. इससे काफी नये छात्र भी आवेदन कर सकेंगे.

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले डीयू ने आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून तय की थी. पहले कट-ऑफ लिस्ट के लिए 27 जून तारीख नियत की गयी थी. यदि आवेदन की तिथि को बढ़ा कर 22 जून किया जाता है, तो संभव है कि पहला कट-ऑफ 30 जून को आये. उम्मीद की जा रही है कि आवेदन की तिथि बढ़ाने पर फैसला शनिवार को आ सकता है.

विशेषज्ञ छात्रों को आवेदन करते समय गलती से बचने के लिए आगाह कर रहे हैं. यदि छात्र आवेदन करते समय गलती करते हैं, तो आवेदन निरस्त हो सकता है. आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेजों का तैयार रखें और आवेदन भरने से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका से जरूरी जानकारियों को जरूर हासिल करें.

* 3.16 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

यूनिवर्सिटी एडमिशन पोर्टल पर 17 जून (शुक्रवार) शाम छह बजे तक 3,16,632 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा दिया था. इन आवेदकों में केवल 2,00,210 छात्रों ने फीस का भुगतान कर अपना आवेदन पूरा किया है. एक लाख से अधिक छात्रों द्वारा फीस का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे छात्रों का आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा. अब तक हुए कुल आवेदनों में लड़कों की संख्या 1,00,878 और लड़कियों की संख्या 99,322 हो चुकी है. एक जून से पहली बार लड़कों की संख्या लड़कियों से अधिक हुई है. अन्य कैटेगरी के तहत 10 आवेदन आये हैं. वर्ग वार आ‌वेदनों में सामान्य वर्ग के तहत 1,30,505 छात्रों, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के तहत 35,422 छात्रों, अनुसूचित जाति के तहत 28,279 छात्रों और अनुसूचित जनजाति के तहत 5,021 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

* एडमिशन काउंसेलिंग

-मैंने 74 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. मेरे मैथ्स में काफी कम अंक हैं. ओबीसी कैटेगरी में आता हूं. क्या मैथ्स ऑनर्स में प्रवेश मिल सकता है? -रिंकू सेन

इस बार सीबीएसइ मैथ्स का पेपर कठिन आया था. इससे मेरिट में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. लेकिन कट-ऑफ कहां होगा, इसका अभी अनुमान नहीं लगा सकते.

-मैंने यूपी बोर्ड से 78 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. क्या मुझे बीकॉम में एडमिशन मिल सकता है? -एसके शांति

आप आवेदन कर दीजिये. एडमिशन मेरिट आने के बाद तय हो पायेगा.

-मेरा ओबीसी सर्टिफिकेट 5 मई, 2016 का है. उसमें क्रीमीलेयर का जिक्र किया गया है. क्या मुझे इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. क्या 12वीं मार्कशीट को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है? -प्रदीप कुमार

आपका सर्टिफिकेट जाति और आय प्रमाणपत्र दोनों कॉलम में इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि आपकी ओरिजिनल 12वीं मार्कशीट नहीं आयी है, तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर स्व सत्यापित करके अपलोड कर सकते हैं.

-मैंने सीबीएसइ बोर्ड से 90 प्रतिशत अंकों में कॉमर्स और मैथ्स से 12वीं पास की है. मैं बीकॉम ऑनर्स या इकोनॉमिक्स ऑनर्स करना चाहती हूं? क्या डीयू के किसी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है? – अनुश्री

बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स के लिए अलग-अलग कॉलेजों का कट-ऑफ आने के बाद आपका एडमिशन तय हो पायेगा.

-मैंने 2013 में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. क्या डीयू के आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश मिल सकता है? -निर्भय मिश्रा

डीयू के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगे. डिप्लोमा अर्हता के अंतर्गत नहीं आता है.

-मैंने आवेदन करते समय 10वीं की मार्कशीट को अपलोड कर दिया है. क्या इससे कोई समस्या आ सकती है? – वरुन

डीयू के निर्देश के मुताबिक जन्मतिथि सत्यापन के लिए आपको 10वीं बोर्ड सर्टिफिकेट को अपलोड करना है.

-मेरे सीबीएसइ बोर्ड से इंगलिश में 75 अंक, इकोनॉमिक्स में 50 अंक, बिजनेस में 46 अंक, अकाउंटेंसी में 44 अंक, हिंदी में 72 अंक और फिजिकल एजुकेशन में 48 अंक हैं? मैं एससी कैटेगरी से हूं. क्या मुझे बीकॉम या बीए में एडमिशन मिल सकता है? -नेहा आर्य

दोनों कोर्सेज में मेरिट एक भाषा और तीन अकादमिक विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनती है. आपके अंक काफी कम हैं. आपको बीए कोर्स में ज्यादा से ज्यादा विषयों के लिए आवेदन करना चाहिए, क्योंकि अलग-अलग ‌विषयों के अलग-अलग कट-ऑफ निकाले जाते हैं.

-मैंने 87 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है. क्या मैं आर्मी कोटे के तहत आवेदन कर सकता हूं? -सचींद्र कुमार

डीयू में आर्म्ड फोर्स कोटे के तहत आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए प्रत्येक कॉलेज में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित होती हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें