22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जंगल के राजा’ पर हत्या का केस, दोषी साबित होने पर तीन को उम्रकैद, बरी हुए तो जायेंगे जंगल

अजग-गजब : तीन माह में तीन शेरों ने चार लोगों को बनाया शिकार, वन विभाग ने 18 शेरों को पकड़ा अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद के सासण में चार लोगों को अपना शिकार बनाने और छह लोगों के घायल करने पर तीन शेरों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. विगत तीन महीने में आबंरडी, कोदिया और दूधियां […]

अजग-गजब : तीन माह में तीन शेरों ने चार लोगों को बनाया शिकार, वन विभाग ने 18 शेरों को पकड़ा
अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद के सासण में चार लोगों को अपना शिकार बनाने और छह लोगों के घायल करने पर तीन शेरों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. विगत तीन महीने में आबंरडी, कोदिया और दूधियां गांव में लोगों पर हमला करने और चार लोगों को अपना शिकार बनाने के जुर्म में वन विभाग ने 18 शेरों को पकड़ कर जूनागढ़ के सक्कर बाग चिड़ियाघर में रखा है.
शेरों के खिलाफ प्रस्तुत आरोप-पत्र के अनुसार, अब न्यायालय में मुकदमा चलाने के बाद इन्हें सजा सुनायी जायेगी. अपराध साबित होने पर इन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. यदि बरी हुए, तो इन शेरों को फिर से जंगल में छोड़ दिया जायेगा. हालांकि, जाचं में इन शेरों में से तीन की पहचान ‘आदमखोर’ के तौर पर हुई है.
वन संरक्षक एपी सिंह ने बताया कि 25 दिन के विश्लेषण के बाद वयस्क नर और दो अर्ध-वयस्क मादा शेरों की पहचान आदमखोर के रूप में हुई. जिन्होंने स्थानीय लोगों को मारा था. उनके मल मूत्र में इनसान के अवशेष मिले हैं. हम लोगों ने उसके मल में बहुत अधिक मात्रा में इनसानी अवशेष पाया, जबकि दो अर्ध-वयस्क मादा में बहुत कम मात्रा में इनसानी अवशेष पाया गया.
दोषी साबित होने पर तीन को उम्रकैद, बरी हुए तो जायेंगे जंगल
ऐसे हुआ खुलासा, कौन है दोषी
पकड़े गये 18 शेरों में से किस शेर ने मानव का शिकार किया है, यह जानने के लिए सबसे पहले जिस जगह पर व्यक्ति का शिकार हुआ, उस जगह से शेर का फुटप्रिंट लिया गया.
यह फुटप्रिंट किस शेर का है, इसे पकड़े गये शेरों के फुटप्रिंट से मिलाया गया. इसके बाद फुटप्रिंट से मिले शेरों के मल का सात दिन तक परीक्षण किया गया, जिसमें इन शेरों के मल में मानव मांस, शिकार होनेवाले शख्स के कपड़े तथा अवशेष की जांच हुई. साथ ही शेर के हर दिन के व्यवहार को भी देखा गया. यह तमाम सबूत इन तीनों शेरों के खिलाफ पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें