
महान बॉक्सर मोहम्मद अली को उनके गृह नगर केंटकी के लुईविल में एक सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा में कई वर्गों और धर्मों के लोगों ने शानदार श्रद्धांजलि दी.
उनकी याद में आयोजित सभा में करीब 14 हज़ार लोग शामिल हुए.
मस्लिम, ईसाई, यहूदी और अन्य वर्गों के लोगों ने नागरिक अधिकारों के लिए मोहम्मद अली के संघर्ष को याद किया.
वहीं अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जो इस समारोह में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने भी एक श्रद्धांजलि संदेश भिजवाया. उन्होंने मोहम्मद अली को इस युग का महान सितारा बताया जो सच्चा और बेहद प्रभावशाली था.
मोहम्मद अली की विधवा लॉनी अली ने लोगों से अपील की कि वे अहिंसा, सद्भाव और सबका सम्मान करने की मोहम्मद अली की विरासत को बरकरार रखें.
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने प्रार्थना सभा में सबसे आखिर में मोहम्मद अली के जीवन और उनके यश को याद किया.
इस सभा से पहले मोहम्मद अली को उनके गृह नगर केंटकी के लुईविल के एक क़ब्रिस्तान में निजी समारोह में दफ़ना दिया गया.
उनके पार्थिव शरीर को दफ़नाते वक़्त केवल उनके परिवार के सदस्य और क़रीबी दोस्त ही मौजूद थे.

दफ़नाए जाने के बाद एक स्टेडियम में आयोजित मेमोरियल सभा में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा, " मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही तय कर लिया था कि वो अपने जीवन की कहानी खुद लिखेंगे. उन्होंने तय कर लिया था कि वो अपनी शक्तियों को खोने नहीं देंगे. उनकी जाति, उनकी जगह, अन्य लोगों की उम्मीदें चाहे वो सकारात्मक हों या नकारात्मक, कोई भी उन्हें उनकी कहानी लिखने से नहीं रोक सकता था."
एक प्रगतिशील यहूदी पत्रिका के संपादक रैबी माइकल लर्नर ने इस मौके पर काले लोगों और मुस्लिमों के साथ होने वाले भेदभाव के खिलाफ़ आवाज़ उठाते हुए कहा , "आज मोहम्मद अली को सम्मान देने का अर्थ है मोहम्मद अली हो जाना."
समारोह में क़ुरान के पाठ के बाद स्थानीय प्रोटेसटेन्ट मिनिस्टर केविन कॉस्बी ने कहा, ”मोहम्मद अली ने अमरीका के काले लोगों के भीतर ये अहसास भर दिया कि वो भी कुछ हैं.”
मशहूर कमेडियन बिली क्रिस्टल ने कहा कि बॉक्सिंग छोड़कर उन्हें 35 साल हो गए थे लेकिन आज भी वो चैम्पियन हैं.
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी बेटी के स्नातक होने के समारोह में शामिल होने की वजह से मोहम्मद अली को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके.
जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह भी इस मेमोरियल सेवा में शामिल हुए.

केवाईसी यम! सेंटर में मोहम्मद अली की याद में हुए समारोह में हॉलिवुड अभिनेता विल स्मिथ, आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर और पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन माइक टाइसन के अलावा कई हस्तियां मौजूद रहीं.

तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन गुरुवार को अली की याद में आयोजित की गई प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे.

इससे पहले तीन बार के हेवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली को अंतिम विदाई देने के लिए हज़ारों लोग उनके गृहनगर में कतारों में खड़े नज़र आए.

सड़क के दोनों किनारों पर खड़े ये लोग अली की तस्वीरें हाथ में लेकर ”अली,अली” कहकर पुकार रहे थे.

इस शव यात्रा में उनकी अर्थी को देखकर लोग काफी भावुक नज़र आए.

हेवी वेट चैंपियन और मानवाधिकारों के लिए मुखर रहने वाले मोहम्मद अली की पिछले शनिवार चार जून को गंभीर बीमारी के बाद मौत हो गई थी.

वो 74 साल के थे.

उनकी शव यात्रा शहर के हर उस हिस्से से होकर गुज़री जहां अली ने अपने जीवन का अहम हिस्सा गुज़ारा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)