21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नागिन’ के बाद अब ‘कवच’ पर निगाहें

श्वेता पांडेय मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए छोटे पर्दे के सांप सीढ़ी के खेल में इस बार ‘नागिन’ की विदाई के साथ ‘कवच’ का पदार्पण हुआ है. साल 2015 से शुरू कलर्स चैनल का धारावाहिक ‘नागिन’ शुरू से लेकर विदाई तक टॉप पर ही रहा. 5 जून को ‘नागिन’ का अंतिम एपिसोड […]

Undefined
'नागिन' के बाद अब 'कवच' पर निगाहें 4

छोटे पर्दे के सांप सीढ़ी के खेल में इस बार ‘नागिन’ की विदाई के साथ ‘कवच’ का पदार्पण हुआ है.

साल 2015 से शुरू कलर्स चैनल का धारावाहिक ‘नागिन’ शुरू से लेकर विदाई तक टॉप पर ही रहा. 5 जून को ‘नागिन’ का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया गया था और अब इस धारावाहिक की विदाई के बाद चैनल ‘कवच’ को लेकर आया है.

शिवन्या, ऋतिक और शेषा की विदाई से दर्शक दुखी तो हैं, लेकिन ‘कवच’ को लेकर दर्शक उत्साहित हैं.

इस नए धारावाहिक ‘कवच’ में मुख्य भूमिका में ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की जस्सी यानी मोना सिंह हैं और ‘ये है मोहब्ब्ते’ फेम विवेक दहिया और महक चहल भी हैं.

Undefined
'नागिन' के बाद अब 'कवच' पर निगाहें 5

काले जादू पर आधारित यह धारावाहिक दर्शकों को किस हद तक बांध कर रखता है और चैनल की टीआरपी का क्या हाल होता है? यह आने वाला वक़्त ही बताएगा.

वहीं दूसरे नंबर की कुर्सी इस बार ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ को मिला है. रॉकस्टार अभिषेक मेहरा के घर हुई करोड़ों की चोरी के ट्रैक ने दर्शकों का ख़ासा बांधे रखा.

वहीं नंबर तीन के पायदान पर स्टार प्लस के ‘ये हैं मोहब्ब्ते’ ने कब्ज़ा जमाया है. तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी इस धारावाहिक से दर्शक अभी-भी जुड़े हुए हैं.

इसके अलावा स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ को दर्शकों का नुक़सान भी हुआ है.

यदि बात की जाए युवाओं की पसंद की बात, तो इन दिनों वो एम टीवी के ‘रोडीज x 4’ को ख़ासे पसंद कर रहे हैं.

Undefined
'नागिन' के बाद अब 'कवच' पर निगाहें 6

अब बात करते हैं चैनल्स की रेटिंग की, तो इस बार भी मुक़ाबला कलर्स, स्टार और ज़ी टीवी के बीच ही रहा.

इस मुक़ाबले में नंबर एक पर कलर्स चैनल और दूसरे नंबर पर ज़ी टीवी रहा. वहीं नंबर तीन की कुर्सी को हथियाने में स्टार प्लस कामयाब रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें