।। ब्यूरो ।।
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रहे आवेदनों की संख्या 2.33 लाख से अधिक हो चुकी है. लगातार बढ़ती छात्रों की संख्या के बीच ऐसे छात्रों की संख्या सर्वाधिक है, जो बीए (ऑनर्स) इंगलिश को तवज्जो दे रहे हैं. एक अंतरराष्ट्रीय भाषा और बेहतर कैरियर का विकल्प देनेवाली इंगलिश बड़ी संख्या में छात्रों की आकर्षित कर रही है. डीयू के सभी कॉलेजों में इंगलिश ऑनर्स की सीटों की संख्या 2200 से अधिक है.
इंगलिश के अलावा अन्य कोर्सेज की बात करें, तो बीए, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में काफी संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं.
* इन कोर्सेज में सर्वाधिक आवेदन
-बीए (ऑनर्स) इंगलिश
-बीए
-बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस
-बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
* रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या 2.33 लाख से अधिक
यूजी पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित किये गये कुल 19 दिनों में 10वें दिन शाम छह बजे तक 2,33,883 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा दिया था. इन छात्रों में से 1,29,066 ने अपने फीस का भुगतान करते हुए अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दिया. शुक्रवार शाम छह बजे तक 63,577 लड़कों और 65,483 लड़कियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया था. वर्गवार आवेदकों में सामान्य वर्ग के 88,430 छात्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के 17,420 छात्र, अनुसूचित जाति के 19,321 छात्र और अनुसूचित जनजाति के लिए 3,228 छात्र शामिल हैं.
* एडमिशन काउंसेलिंग
-मैंने बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स के लिए आवेदन किया है. इसके बाद फिजिक्स ऑनर्स, केमिस्ट्री ऑनर्स को वरीयता दी है. मेरे फिजिक्स में 91 अंक, मैथ्स में 84 अंक, केमिस्ट्री में 84 अंक, कंप्यूटर साइंस में 96 अंक और इंगलिश में 95 अंक हैं. बेस्ट फोर में कौन-कौन से विषय चुने जायेंगे? -रमेश कुमार
बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स के लिए एक भाषा, मैथ्स के साथ दो अकादमिक विषयों के अंकों को शामिल किया जायेगा. बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए चयन तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर तय होता है.
-मैंने वर्ष 2012 में 6.8 सीजीपीए के साथ मैट्रिक पास किया था, इसके बाद 2014 में बीएसइबी से 67.4 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया. डीयू के लिए हिस्ट्री ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेना चाहता हूं. क्या मैं इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता हूं? – आकाश वैभव
बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में दाखिला एक भाषा और तीन अन्य अकादमिक विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. यदि आपने हिस्ट्री की पढ़ाई नहीं की है, तो 2.5 प्रतिशत अंकों की कटौती की जायेगी.
-मैंने साइंस स्ट्रीम में 73.6 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया है. डीयू के लिए जर्नलिज्म कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया हूं. क्या इन अंकों के आधार पर जर्नलिज्म कोर्स में दाखिला मिल सकता है? – अमान फरीदी
बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म कोर्स में भी एडमिशन बेस्ट फोर के आधार पर ही होगा. यदि आपने मास मीडिया की पढ़ाई नहीं की है तो अंकों की कटौती की जायेगी. कट-ऑफ आने से पहले मेरिट का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
-मैंने आवेदन करते समय मैथ्स के अंकों को शामिल नहीं किया है. क्या मुझे बीए ऑनर्स या बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन मिल सकता है? आवेदन में 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के अलावा किसी अन्य दस्तावेज की कॉपी अपलोड नहीं किया हूं. -मेघांश
आपने जिन विषयों को पढ़ाई की है, उन्हें आवेदन करते समय शामिल करना होता है. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए मैथ्स का होना अनिवार्य है. आवेदन करते समय जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र सहित निर्धारित किये गये अन्य प्रमाणपत्रों को अपलोड करना है.
-डीयू के यूजी कोर्सेज के लिए आवेदन करते समय कॉलेज की वरीयता देने का कोई विकल्प नहीं आता है. कृपया बताएं एडमिशन के लिए कॉलेज किस प्रकार आवंटित होते हैं? -रमेश अत्री
डीयू में आवेदन करते समय आपको केवल अपने कोर्स को चुनना है. कॉलेज का चुनाव कट-ऑफ आने के बाद किया जाता है. फॉर्म में विकल्प नहीं आने पर परेशान न हों, आप पहले अपने कोर्स को चुनें.
-मैंने वर्ष 2014 में 81 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की थी. डीयू में बायोकेमिस्ट्री (ऑनर्स) के लिए आवेदन किया हूं. मेडिकल तैयारी की वजह से दो वर्ष का गैप हो गया है. क्या इससे विश्वविद्यालय मेरे अंकों में कटौती करेगा? – अभिषेक सरकार
इयर गैप होने से आपके अंकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बायोकेमिस्ट्री (ऑनर्स) कोर्स के लिए मेरिट तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर तय होगी.
-अभी तक मुझे 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है. डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए मैं कैसे आवेदन करूं? -पुष्पेश कुमार
परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको केवल 10वीं का बोर्ड सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाणपत्र (ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर) और स्पोर्ट्स व इसीए सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) को स्व प्रमाणित करके अपलोड करना है. यदि 12वीं की मार्कशीट नहीं मिली है, को उस बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
-मैं अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आता हूं, क्या डीयू के यूजी कोर्स में आवेदन करते समय जाति प्रमाणपत्र के साथ आय प्रमाणपत्र भी देना होगा? -अमरेंद्र कुमार
यदि आप अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमीलेयर के तहत आते हैं, तो अनिवार्य रूप से आपको आय प्रमाणपत्र देना होगा, अन्यथा आपको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
-कृपया बताएं कि स्टेट बोर्ड और सीबीएसइ बोर्ड के अंकों में किस प्रकार फर्क किया जाता है? – कुंदन कुमार झा
फिलहाल, डीयू द्वारा जारी प्रवेश से संबंधित नियमों के अनुसार अलग-अलग बोर्ड के अंकों में कोई फर्क नहीं किया जाता है. आप किसी बोर्ड से पढ़ाई किये हैं, इस एडमिशन निर्भर करने बजाय एडमिशन आपके प्राप्तांकों पर निर्भर करता है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in