नैरोबी : एक छोटे से बंदर ने केन्या को घुटने पर ला दिया. ‘जी हां’ खबर सच है. इस छोटे से जानवर ने पूरे देश की बिजली व्यवस्था को 4 घंटे के लिए चरमरा दी. इसका असर ये हुआ कि मंगलवार को पूरे देश में ब्लैकआउट जैसा माहौल हो गया. केन्या इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग कंपनी इस संबंध में जानकारी दी कि बंदर गितारू पावर स्टेशन की छत पर चढ़ रहा था और तभी एक ट्रांसफार्मर पर गिर गया और बुरी तरह से फंस गया.
कंपनी के बयान की माने तो चेन रिऐक्शन का परिणाम यह हुआ कि ओवरलोड से ट्रांसफार्मर ने काम करना बंद कर दिया और संयंत्र से होनेवाली 180 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे पूरे देश में चार घंटे तक अंधेरा छा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद बंदर की जान बचा ली गई और उसे केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस में भेज दिया गया है.
बिजनेस डेली अफ्रीका की खबर के अनुसार, गितारू पूर्वी अफ्रीका का सबसे बड़ा हाइड्रोपावर स्टेशन है जो केन्या के बिजली उपभोग के कम से कम पांचवें हिस्से का उत्पादन करता है. इसकी अधिकतम क्षमता 225 मेगावॉट की है.