वाशिंगटन: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर पॉल रियान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि विस्कन्सिन में 2012 में गुरद्वारा गोलीबारी की घटना के बाद सिख-अमेरिकी समुदाय की ‘दया और क्षमा’ की भावना एक सबक रही है. हमले में छह लोग मारे गये थे.विस्कन्सिन के फर्स्ट डिस्ट्रक्टि से प्रतिनिधि रियान ने यहां कैपिटल हिल में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और चार साल पहले भारतीय-अमेरिकी लोगों, विशेष रूप से सिख समुदाय को हिलाकर रख देने वाली गोलीबारी की घटना के लिए अपनी संवेदना प्रकट की.
Advertisement
स्पीकर पॉल रियान ने कहा , गोलीबारी के दौरान सिख समुदाय ने दिखायी थी सहनशीलता
वाशिंगटन: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर पॉल रियान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि विस्कन्सिन में 2012 में गुरद्वारा गोलीबारी की घटना के बाद सिख-अमेरिकी समुदाय की ‘दया और क्षमा’ की भावना एक सबक रही है. हमले में छह लोग मारे गये थे.विस्कन्सिन के फर्स्ट डिस्ट्रक्टि से प्रतिनिधि रियान ने यहां […]
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट में बताया कि रियान ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘‘मेरे क्षेत्र में गुरद्वारे में गोलीबारी की घटना के बाद सिख समुदाय की दया और क्षमा एक सबक रही है.” विस्कन्सिन के ओक क्रीक में गुरद्वारे में पांच अगस्त, 2012 को अंधाधुंध गोलीबारी में छह लोग मारे गये और चार अन्य घायल हो गये थेे. श्वेत नस्लवादी और अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक 40 वर्षीय वेड माइकल पेज ने गोलियां चलाई थीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement