।। ब्यूरो ।।
नयी दिल्ली : डीयू के यूजी कोर्सेस में दाखिले का सपना लिये अब तक 1.87 लाख छात्रों ने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया है. रजिस्ट्रेशन अभी 19 जून तक चलेगा, ऐसे में आवेदन करनेवालों की संख्या में बढ़ोतरी होना लाजिमी है. आवेदन करनेवाले बहुत से छात्र कई तरह की उलझनों का भी सामना कर रहे हैं. हालांकि, विश्वविद्यालय अपने स्तर पर छात्रों की मदद के लिए कई सुविधाएं मुहैया करा रहा है, लेकिन दूर-दराज के छात्रों को अपने विवेक से ही काम लेना है.
कोर्सेस को बेहतर बनाने और छात्रों को सहूलियत देने के मकसद से विश्वविद्यालय हर साल आवेदन प्रक्रिया, दाखिला प्रक्रिया, कोर्स को बढ़ाने-घटाने, जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले करता है, जिसकी वजह से भी कुछ आवेदक असंमजस में पड़ जाते हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस डीयू ने एडमिशन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से बदलते हुए ऑनलाइन कर दिया है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन करते समय कन्फ्यूजन से बचने के लिए यदि आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो दिक्कतों से बच जायेंगे-
* जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करें : रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले 10वीं बोर्ड सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो), आय प्रमाणपत्र (ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर के लिए) आदि को इकट्ठा कर फोटोकॉपी को स्वयं सत्यापित करें. इन दस्तावेजों को रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करना होगा.
* कोर्स का सावधानी से करें चयन : काफी संख्या में छात्र स्ट्रीम बदल कर दूसरे कोर्सेस को चुनते हैं. नियमों के अनुसार ऐसे छात्रों को 2.5 प्रतिशत अंकों की कटौती का सामना करना पड़ता है. मेरिट और कोर्स आदि की जानकारी नहीं होने पर प्रवेश का सपना अधूरा रह जाता है. जानकारियों को इकट्ठा करने का बाद ही रजिस्ट्रेशन करें.
* न्यूनतम अंकों का जानकारी प्राप्त कर लें : डीयू के सभी कोर्सेस के न्यूनतम अंक निर्धारित किये हैं. रजिस्ट्रेशन से पहले कोर्स के लिए निर्धारित अंकों की प्रतिशत सीमा की जानकारी सूचना विवरणिका से जरूर प्राप्त कर लें.
* मिलनेवाली छूट का उठाएं फायदा : डीयू स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (इसीए) के तहत छात्रों को छूट देता है. यदि आप इस प्रकार मिलनेवाली छूट के लिए पात्र हैं, उसका जिक्र जरूर करें. इससे आपके चयन में आसानी होगी.
* अब तक 1,87,851 ने कराया रजिस्ट्रेशन
डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करानेवाले छात्रों की संख्या 1,87,851 हो चुकी है. मंगलवार शाम छह बजे तक एडमिशन पोर्टल पर 93,861 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करते हुए फीस का भुगतान भी कर दिया था. कुल आवेदकों में लड़कों की संख्या 45,962 और लड़कियों की संख्या 47,894 हो चुकी है. अन्य श्रेणी में अब तक पांच छात्रों ने पंजीकरण कराया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करनेवाले छात्रों में सामान्य वर्ग के तहत 65540 छात्र, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के तहत 11,126 छात्र, अनुसूचित जाति के तहत 14,335 छात्र और अनुसूचित जनजाति के तहत 2,392 छात्र शामिल हैं.
* एडमिशन काउंसेलिंग
-मैंने 12वीं विज्ञान संकाय (सीबीएसइ) से पास किया है. डीयू से राजनीति शास्त्र में स्नातक करना चाहता हूं. मेरे म्यूजिक के साथ चार विषयों में 94.75 प्रतिशत अंक हैं और म्यूजिक के बिना 92.25 प्रतिशत. क्या मुझे म्यूजिक के अंकों का लाभ मिलेगा? -आयुष राज, बोकारो
आप बेस्ट फोर में म्यूजिक के अंकों को शामिल कर सकते हैं. पॉलिटिकल साइंस चुनने पर आपको 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि आपने 12वीं में इस विषय की पढ़ाई नहीं की है.
-यूपी बोर्ड से पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्र को क्या दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल सकता है? बीएससी (मैथ्स) की फीस क्या है? -अतुल पांडेय
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में आवेदन के लिए पात्र हैं. इस विषय में आप विस्तृत जानकारी इ-मेल आइडी fsr_du@yahoo.com से प्राप्त कर सकते हैं. बीएससी (ऑनर्स) की फीस की जानकारी संबंधित कॉलेज से मिलेगी.
-मैंने 2013 में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. मैं डीयू के आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश लेना चाहता हूं. कृपया मुझे जरूरी सुझाव दें. – निर्भय राज
आप डीयू के यूजी कोर्स में डिप्लोमा के आधार पर आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं. इन पाठ्यक्रमों के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है.
-मैंने साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है. फिजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक, मैथ्स में 96 अंक, कंप्यूटर साइंस में 98 अंक, इंगलिश में 87 अंक और फिजिकल एजुकेशन में 92 अंक हैं. बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स के लिए बेस्ट फोर में कौन से विषय चुनने होंगे? – राजकुमार
बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स की मेरिट मैथमेटिक्स, एक भाषा और दो अकादमिक विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी. बेस्ट फोर के लिए आप मैथ्स, इंगलिश और कंप्यूटर साइंस के साथ फिजिक्स या केमिस्ट्री में से कोई एक विषय रख सकते हैं.
-एडमिशन में जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताएं. मेरे पास मैट्रिक का मूल अंकपत्र नहीं है. मेरा ओबीसी सर्टिफिकेट 2014 का है. क्या मैं बिना इन दस्तावेजों के दाखिला ले सकता हूं? – शुभम कुमार
आपको एडमिशन के समय 10वीं, 12वीं के अंकपत्रों, बोर्ड प्रमाणपत्रों, चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, टीसी और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना होगा. सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ स्वयं सत्यापित दो सेट में फोटोकॉपी को प्रस्तुत करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आवेदन निरस्त हो सकता है.
-क्या डीयू के बीकॉम कोर्स में आवेदन के लिए मैथ्स जरूरी है? – अनामिका भगत
बीकॉम के लिए मैथ्स जरूरी नहीं है. बीकॉम (ऑनर्स) और इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए मैथ्स अनिवार्य है.
-मैं जानना चाहता हूं कि जन्मतिथि सत्यापन के लिए कौन सा प्रमाणपत्र देना होगा? दसवीं की मार्कशीट, एडमिट कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र? -अभिजीत सेनगुप्ता
जन्मतिथि सत्यापन के लिए केवल आपके दसवीं बोर्ड सर्टिफिकेट को स्वीकार किया जायेगा. आवेदन करते समय आपको अन्य प्रमाणपत्रों के साथ इसे अपलोड करना होगा.
-मैंने बिहार बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 63 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं किया है. क्या डीयू के बीए कोर्स में प्रवेश मिल सकता है? -सचिंद्र कुमार
यह तो कट-ऑफ जारी होने के बाद ही तय हो पायेगा. हालांकि इतने कम अंकों में प्रवेश मिलने की संभावना काफी कम है. यदि आप स्ट्रीम बदलते हैं, तो आपको 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in