
स्विटज़रलैंड में एक जनमत संग्रह के रुझानों से संकेत मिलता है कि मतदाताओं ने सभी के लिए एक बुनियादी आय की गारंटी शुरू करने की योजना को खारिज कर दिया है.
रुझानों के मुताबिक लगभग 78 प्रतिशत मतदाताओं ने इस योजना का विरोध किया है.
इस प्रस्ताव में कहा गया था कि वयस्क चाहें काम करते हो या नहीं करते हों, उन्हें बिना किसी शर्त हर महीने एक तय राशि का भुगतान किया जाए.
इस प्रस्ताव के समर्थकों का कहना था कि काम अब पहले के मुक़ाबले ज्यादा मशीनी होता जा रहा है, इसलिए मज़दूरों के लिए रोज़गार के मौके बहुत कम बचे हैं.

स्विटज़रलैंड दुनिया का ऐसा पहला देश है जहां इस तरह का जनमत संग्रह कराया गया है.
बुनियादी आय कितनी हो, इसके लिए कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया, लेकिन इस जनमत संग्रह के समर्थन में काम करने वालों ने संकेत दिया है कि इसमें वयस्कों को हर महीने 2500 स्विस फ्रैंक्स देने की बात कही गई थी. इससे पता चलता है कि स्विटज़रलैंड में जीवनयापन कितना महंगा है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)