17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकारों को वेतन नहीं देगा स्विटज़रलैंड

स्विटज़रलैंड में एक जनमत संग्रह के रुझानों से संकेत मिलता है कि मतदाताओं ने सभी के लिए एक बुनियादी आय की गारंटी शुरू करने की योजना को खारिज कर दिया है. रुझानों के मुताबिक लगभग 78 प्रतिशत मतदाताओं ने इस योजना का विरोध किया है. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि वयस्क चाहें काम […]

Undefined
नकारों को वेतन नहीं देगा स्विटज़रलैंड 3

स्विटज़रलैंड में एक जनमत संग्रह के रुझानों से संकेत मिलता है कि मतदाताओं ने सभी के लिए एक बुनियादी आय की गारंटी शुरू करने की योजना को खारिज कर दिया है.

रुझानों के मुताबिक लगभग 78 प्रतिशत मतदाताओं ने इस योजना का विरोध किया है.

इस प्रस्ताव में कहा गया था कि वयस्क चाहें काम करते हो या नहीं करते हों, उन्हें बिना किसी शर्त हर महीने एक तय राशि का भुगतान किया जाए.

इस प्रस्ताव के समर्थकों का कहना था कि काम अब पहले के मुक़ाबले ज्यादा मशीनी होता जा रहा है, इसलिए मज़दूरों के लिए रोज़गार के मौके बहुत कम बचे हैं.

Undefined
नकारों को वेतन नहीं देगा स्विटज़रलैंड 4

स्विटज़रलैंड दुनिया का ऐसा पहला देश है जहां इस तरह का जनमत संग्रह कराया गया है.

बुनियादी आय कितनी हो, इसके लिए कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया, लेकिन इस जनमत संग्रह के समर्थन में काम करने वालों ने संकेत दिया है कि इसमें वयस्कों को हर महीने 2500 स्विस फ्रैंक्स देने की बात कही गई थी. इससे पता चलता है कि स्विटज़रलैंड में जीवनयापन कितना महंगा है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें