वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदीराष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.वे वाशिंगटन डीसी में बीती रात करीब 12:30 बजे पहुंचे. पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. उन्होंने वहां रुककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी अर्लिंग्टन समाधि स्थल भी गए और वहां युद्ध वीरों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
From a bronze Ganesh to a Jain figure of Bahubali, here are pics of some of the returned cultural artifacts pic.twitter.com/k1BmSytUY4
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 6, 2016
पीएम यहां बने स्पेस शटल कोलंबिया ममोरियल भी गए और शहीद अंतरिक्ष यात्रियों को भी नमन किया. यहां उन्होंने कल्पना चावला के परिवार और सुनीता विलियम्स से भी मुलाकात की. इसके बाद पीएम ब्लेयर हाउस गए जहां सांस्कृतिक संपदा को स्वदेश भेजे जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम ने कहा कि वे अमेरिकी सरकार और राष्ट्रपति के शुक्रगुजार हैं कि हमारी संस्कृति के एक हिस्से को उनके द्वारा लौटाया जा रहा है. ये विरासत हमें भविष्य के लिए प्रेरित करने का काम करतीं हैं. उन्होंने कहा कि हम जब इन कलाकृतियों के देखते हैं तो यह महसूस करते हैं कि हमारे पूर्वजों को विज्ञान और कला के ज्ञानी थे. पीएम ने कहा कि बीते 2 सालों में कई देशों ने चुराई हुई भारत की सांस्कृतिक वस्तुओं हमें वापस किया है.
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा चुराई गई सांस्कृतिक वस्तुओं को भारत को सौंपने का काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हम पुरातात्विक खुदाई करते हैं, तब हमें यह कलाकृतियां मिलती हैं. सरकार इन खजानों की तस्करी को रोकने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार और कानून दोनों मिलकर सांस्कृतिक कलाकृतियों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्क रहेंगी और इन्हें सुरक्षित करने का प्रयास करेगी.
Honouring sacrifice, saluting valour. Formal engagements begin with a solemn ceremony at @ArlingtonNatl pic.twitter.com/6mF13EJElL
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 6, 2016
इससे पहलेमोदी स्विट्जरलैंड से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे. स्विट्जरलैंड में उन्होंने 48 सदस्यीय एनएसजी की महत्वपूर्ण बैठक से पहले इस समूह की सदस्यता के लिए इस यूरोपीय देश का समर्थन हासिल किया.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के अंतिम से पहला चरण शुरू हो गया है जिसमें वह एक धूप भरी गर्मी की दोपहरी में वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं.’ बेस पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करने के लिए मौजूद शीर्ष अधिकारियों में भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और दक्षिण तथा मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल शामिल थे. मोदी का यहां का व्यस्त कार्यक्रम है जिस अमेरिकी कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करना भी शामिल है. वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. मोदी राष्ट्रपति ओबामा के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं.
मुलाकात से पहले एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि 2014 से ओबामा और मोदी के बीच छह मुलाकातें हो चुकी हैं और कई बार दोनों फोन पर बात कर चुके हैं. यह यात्रा उस महत्व को झलकाती है जो दोनों नेता दुनिया के दो सबसे बडे लोकतांत्रिक देशों के बीच स्वाभाविक गठजोड को देते हैं.यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी अमेरिका यात्रा है. मोदी ने अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको की अपनी पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा था, ‘‘सात जून को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात में हम विविध क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को नई गति और उर्जा प्रदान करने की दिशा में हुई प्रगति को देखेंगे।’ मोदी अर्लिंगटन नेशनल सीमेटरी पर श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी अमेरिका यात्रा शुरू करेंगे. उसके बाद वह कई अमेरिकी बौद्धिक संगठनों :थिंक टैंक: के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.
वह अमेरिका इंडिया बिजनेस काउंसिल की 40वीं एजीएम को भी संबोधित करेंगे और अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. अमेरिका से वह मेक्सिको के लिए रवाना होंगे जहां से वह स्वदेश लौटेंगे.