नयी दिल्ली : डीयू के ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन करते समय आमतौर पर जो उलझनें सबसे अधिक देखने को मिलती हैं, उनमें कोर्स और कॉलेज के चयन, कट-ऑफ अंक, वर्गवार छूट, बेस्ट फोर विषयों का चयन सबसे प्रमुख है, लेकिन इस वर्ष छात्रों और अभिभावकों के सामने सबसे बड़ी समस्या ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को लेकर है. दरअसल, डीयू ने इस बार दूर-दराज के छात्रों को राहत देने के मकसद से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण रूप ऑनलाइन कर दिया है. आवेदन की यह प्रक्रिया 19 जून तक चलेगी. इस बार कॉलेजों में होनेवाले ‘ओपेन डेज’ में अभिभावकों और छात्रों के अधिकतर सवाल जटिल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से ही जुड़े हुए हैं. दूसरी ओर, कुछ छात्रों की शिकायत यह भी है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा है.
इन बातों को लेकर ज्यादा कन्फ्यूजन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय छात्रों को सबसे अधिक तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. कुछ छात्र बेस्ट फोर के विषयों के चयन और ऑनर्स कोर्स को लेकर असमंजस हैं, तो कुछ छात्र प्रमाणपत्र, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करने की प्रक्रिया को नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे में यदि गलत फॉर्म भर दिया गया है, तो डीयू में एडमिशन का सपना अधूरा ही रह जायेगा. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद फॉर्म में दर्ज की गयी इ-मेल आइडी पर कन्फर्मेशन मेल आता है. रजिस्ट्रेशन में गलती या तकनीकी समस्याओं की वजह से इ-मेल नहीं मिलने की शिकायत भी मिल रही है. विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट छात्रों को बेस्ट ऑफ फोर के सही कैल्कुलेशन और फॉर्म के भरने के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
यदि आप भी आवेदन करने जा रहे हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऑनलाइन फीस जमा करने से पहले तक ही आप आवेदन में गलती को सुधार सकते हैं. फीस जमा करने से पहले भरे गये सभी कॉलम को फिर जांचने के बाद ही आवेदन के अगले चरण के लिए जायें.
ज्यादा से ज्यादा कोर्स का रखें विकल्प
आपका एडमिशन किस कोर्स में होगा और कौन सा कॉलेज मिलेगा, यह कट-ऑफ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, लेकिन अपने एडमिशन की संभावना को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोर्स का विकल्प देना चाहिए. आवेदन करते समय आप अच्छे कॉलेज को तलाशने के बजाय कोर्स को चुनने पर ध्यान दें. डीयू में जिस तरह से मेरिट आती है, उसे देखते हुए आप पहले से सटीक अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. ऐसे में अपना साल बचाने के लिए एक ही रास्ता है कि मनपसंद कोर्स या कॉलेज नहीं मिलने पर आप चुने हुए विकल्पों के आधार पर किसी कॉलेज में किसी न किसी विषय में दाखिला पा ही जाते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए चरणबद्ध तरीका
-ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश सूचना विवरणिका को डाउनलोड करें और इससे जरूरी जानकारी प्राप्त करें.
-डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ‘यूजी एडमिशन पोर्टल’ के लिंक पर जायें.
-अपनी इ-मेल आइडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड के आधार पर रजिस्ट्रेशन करें.
-इसके बाद आपको कन्फर्मेशन इ-मेल आयेगा. अकाउंट से लॉग-इन क्रिडेंशियल जानने के बाद लॉग-इन पेज पर पहुंचें.
-लॉग-इन आइडी और पासवर्ड डालने के बाद ‘डीयू-2016 आवेदन’ फॉर्म खुल जायेगा. इसे सावधानी पूर्वक पूरा करें.
-आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, 10वीं, 12वीं का स्वसत्यापित प्रमाणपत्रों और अन्य प्रमाणपत्रों को अपलोड करें.
-आवेदन को पूरा करने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा.
-आवेदन पूरा करने के बाद इसे समिट करें और इसका प्रिंट भी लें.