स्विट्ज़रलैंड में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी रेल सुरंग चालू हो गई है. इसे बनाने में क़रीब 20 साल लगे.
57 किलोमीटर लंबी इस दोहरी सुरंग का नाम गोटहार्ड है जो आल्प्स पर्वतों के नीचे से उत्तरी और दक्षिणी यूरोप को तेज़ गति वाली रेल सेवा से जोड़ेगी.
स्विट्ज़रलैंड का कहना है कि ये सुरंग यूरोप में मालवाहक परिवहन में क्रांतिकारी क़दम होगा.