
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर बंदूक़धारियों के हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर एम्बेसडर होटल के बाहरी गेट पर धमाका करने के बाद होटल में दाख़िल हुए.
माना जाता है कि इस होटल में नेता और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं.
हमले के फौरन बाद चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

मोगादिशु में बीबीसी की सोमालिया सेवा के संवाददाता इब्राहिम अदन का कहना है कि इस धमाके से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.
इस धमाके की वजह से कम से कम 40 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
सोमालिया में अल शबाब, संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार से लड़ रहा है. अल शबाब को वर्ष 2011 में मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था लेकिन फिर भी ये समूह मोगादिशु के लिए ख़तरा बना हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)