
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में एक बार फिर इज़ाफ़ा हुआ है.
पेट्रोल अब 2.58 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा.
पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीज़ल के दाम दूसरी बार बढ़े हैं.
इससे पहले 17 मई को इनके दाम बढ़े थे.

क़ीमत बढ़ने के बाद अब राज़धानी दिल्ली में पेट्रोल 65.60 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 53.93 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने जारी एक बयान में कहा, "पेट्रोलियम पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय क़ीमत और रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट की वजह से पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत भी बढ़ गई जिसका बोझ ग्राहकों को भी उठाना होगा."
आईओसी ने कहा कि भविष्य में भी इन दो कारणों से भारत में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें तय होंगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)