22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता

वंदना बीबीसी संवाददाता, दिल्ली फ़िल्म निकाह की अभिनेत्री सलमा आग़ा ओवरसीज़ सिटिज़न ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिलने के बाद अब फिर से भारत में काम करने का मन बना रही हैं. अब तक ब्रितानी नागरिक रहीं सलमा आग़ा की कई पीढ़ियाँ हिंदी फ़िल्मों से जुड़ी रही हैं. उनका नाता राज कपूर के ख़ानदान से है. […]

Undefined
कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता 7

फ़िल्म निकाह की अभिनेत्री सलमा आग़ा ओवरसीज़ सिटिज़न ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिलने के बाद अब फिर से भारत में काम करने का मन बना रही हैं.

अब तक ब्रितानी नागरिक रहीं सलमा आग़ा की कई पीढ़ियाँ हिंदी फ़िल्मों से जुड़ी रही हैं. उनका नाता राज कपूर के ख़ानदान से है.

वो बताती हैं, "फ़िल्मों में ये हमारी चौथी पीढ़ी है. 30 के दशक में जो सबसे पहली हीर रांझा फ़िल्म बनी थी, उसमें मेरे नाना जुगल किशोर मेहरा ने रांझा और नानी ने हीर का किरदार निभाया था. मेरे नाना पृथ्वी राजकपूर के मामा थे. पृथ्वी राजकपूर की मां और मेरे नाना सगे बहन भाई थे.

Undefined
कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता 8

वो कहती हैं, "मेरी मां ने एके कारदार की मशहूर फ़िल्म ‘शाहजहां’ में काम किया था जिसमें ‘जब दिल ही टूट गया तो जी के क्या करेंगे’ जैसा मशहूर गाना था. अब मेरी बेटी ने ‘औरंगज़ेब’ में काम किया है."

सलमा आग़ा ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में बताया, "मेरी मां अमृतसर में ही पैदा हुईं. मेरे पिता का अमृतसर में ही बार था. वो ईरानी मूल के थे. मेरा बचपन भारत में ही गुज़रा. पर पढ़ाई लंदन में हुई. मेरे पिता ड्राई फ़्रूट्स का बिजनेस करते थे. उनका लंदन आना-जाना लगा रहता था. मेरे नाना, पिता और मां के पास ब्रिटिश पासपोर्ट था. मेरे बच्चे भी ब्रिटेन में ही पैदा हुए.”

Undefined
कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता 9

लेकिन लोगों में ये धारणा है कि सलमा आग़ा का पाकिस्तान से ज़्यादा क़रीबी रिश्ता रहा है. सलमा कहती हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम तो किया है. लेकिन वो ब्रिटेन की नागरिक हैं.

ब्रितानी नागरिक होने के बावजूद भारत सरकार से ओसीआई कार्ड लेने का क्यों सोचा सलमा आग़ा ने?

इस सवाल पर सलमा का कहना था, "ये तो मेरा अधिकार था. मैं सोचती हूं कि एक भारतीय इंसान के पास भारतीय पहचान ज़रूर होनी चाहिए. मेरा पूरा ख़ानदान भारत से रहा है. इसलिए ओसीआई मिलने में कोई ख़ास मुश्किल नहीं आई.”

Undefined
कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता 10

बीबीसी से सलमा का ख़ास नाता रहा है. सलमा आग़ा ने बताया, ”मेरे दादा ऑल इंडिया रेडियो के विविध भारती के संस्थापकों में से एक थे. भारत सरकार ने ट्रेनिंग के लिए उन्हें लंदन भेजा था."

सलमा ने बताया कि उनके करियर का आगाज़ बीबीसी लंदन में ‘नई ज़िंदगी नया जीवन’ कार्यक्रम से हुआ था.

फ़िल्म ‘निकाह’ के दिनों को याद करते हुए सलमा ने बताया कि दिल के अरमां आँसुओं में बह गए के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिला था.

Undefined
कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता 11

सलमा आग़ा की बेटी साशे आग़ा ने ‘औरंगज़ेब’ फ़िल्म से बॉलीवुड में क़दम रखा है.

सलमा आग़ा की बेटी साएशा की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है और बेटे की जल्द ही होने वाली है.

आगे की योजना के सवाल पर उनका कहना है कि वो मुंबई में कई सालों से रह रही हैं और जल्द ही एक सीरियल में दिखाई देंगी.

Undefined
कपूर परिवार से क्या है सलमा आग़ा का नाता 12

टीवी सिरियल ‘मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है’ के सेट से हाल ही में अभिनेत्री अमृता राव ने सलमा आग़ा के साथ शूटिंग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी और लिखा था, सलमा आ़गा में आज भी नूर जहाँ नूर है.

ओसीआई कार्ड मिलने के बाद सलमा आग़ा बेरोकटोक भारत आ जा सकती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें