17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के दो साल : इंडिया गेट पर ”एक नयी सुबह”, PM MODI बोले- भ्रष्ट लोगों से बचाये 36 हजार करोड़

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो साल पहले देश की जनता ने हमें एक जिम्मेदारी सौंपी थी. आज हम उसका आकलन करते हैं, तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है. हमारा काम उत्साह बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा िक भ्रष्टाचार पर रोक लगा कर हमारी सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये के लीकेज […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो साल पहले देश की जनता ने हमें एक जिम्मेदारी सौंपी थी. आज हम उसका आकलन करते हैं, तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है. हमारा काम उत्साह बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा िक भ्रष्टाचार पर रोक लगा कर हमारी सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये के लीकेज को रोका है. इतनी रािश हर साल बचेगी. अभी तो यह शुरुआत है. प्रधानमंत्री शनिवार की देर रात नयी दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम नयी सुबह में बोल रहे थे. इसका आयोजन मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर किया गया था.

प्रधानमंत्री ने कोयला घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी इस मामले में सक्रिय होना पड़ा. आज दो साल में भ्रष्टाचार को लेकर अखबार में सरकार की ऐसी िकसी चर्चा का न होना हमारी बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा िक पुरानी सरकार के उन दिनों की बातों को खत्म कर हम नयी सुबह लाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह इस देश को खोखला कर रहा है. इसलिए हमने भ्रष्टाचार के िवरुद्ध चरणबद्ध कदम उठाये हैं. वृद्धावस्था पेंशन योजना में उन बेटियों को भी विधवा बताकर सालों तक सरकारी रािश लूटी जाती रही, िजसका जन्म ही नहीं हुआ. रसोई गैस को आधार और बैंकों से जोड़ने पर बड़े पैमाने पर फर्जी उपभोक्ता मिले. इनके जरिये बड़ी राशि की लूट हो रही थी. हमने गैस सब्सिडी में 15 हजार करोड़ बचाये हैं. 1.62 करोड़ फर्जी राशनकार्ड पकड़े गये और हरियाणा में फर्जी केरोसीन कार्डधारी का पता चला. एक राज्य में फर्जी शिक्षक के नाम पर 540 करोड़ रुपये की लूट हमने रोकी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई काम किये. उन्होंने कहा ग्रुप तीन और चार की नौकरियों में हमने साक्षात्कार को खत्म कर दिया है. हमारी सरकार की कोशिश है कि अफसरशाही की ताकत को कम करना. हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को सबसे शक्तिशाली होना चाहिए. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें खाने की आदत होगी, वह हमारी आलोचना तो करेंगे ही, लेकिन हम देश के लोगों का पैसा किसी भी गलत हाथ में नहीं जाने देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरे देश को एक टीम की तरह आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने राज्यों के साथ से कंधे-से-कंधा मिला कर देश के विकास करने का संकल्प दोहराया.

इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन को बच्चों के साथ बात करते वक्त अजीब से सवाल का सामना करना पड़ा. सातवीं कक्षा में पढ़नेवाली सुगम ने उनसे पूछा कि आप ‘बिग बी’ कैसे बन गये. अमिताभ ने जवाब दिया, बिग बी मीडिया द्वारा मुझे दिया गया महज एक नाम है. उन्होंने उस बच्ची को अपने पास बुला कर जमीन पर बैठते हुए कहा कि देखो मैं आपसे भी छोटा हूं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक कदम है. एक पुराने संस्कृत मंत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को यहां तक कि हमारी धार्मिक मान्यताओं में प्रथम स्थान दिया गया है. जहां सरस्वती ज्ञान की प्रतीक हैं, लक्ष्मी धन की जबकि दुर्गा और काली शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें