
अमरीका में न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बीच एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर हडसन नदी में गिर गया है.
अधिकारियों के मुताबिक़ दूसरे विश्व युद्ध के समय का पी-47 थंडरबोल्ट विमान माना जा रहा है.
अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस विमान में कितने लोग सवार थे.
हादसे के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. अमरीकी मरीन सैनिकों की टुकड़ी मौक़े पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है.

वर्ष 2009 में एक विमान की हडसन नदी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. उस विमान में 155 लोग सवार थे. सभी यात्रियों को बचा लिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)