22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलिमिनेटर में हार कर कोलकाता बाहर

आईपीएल-9 के एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हरा दिया है. इस तरह फाइनल में खेलने की सनराइजर्स की उम्मीदें बनी हुई हैं. रविवार को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से कौन भिड़ेगा, इसका फ़ैसला गुजरात लाइंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे […]

Undefined
एलिमिनेटर में हार कर कोलकाता बाहर 2

आईपीएल-9 के एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हरा दिया है.

इस तरह फाइनल में खेलने की सनराइजर्स की उम्मीदें बनी हुई हैं.

रविवार को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से कौन भिड़ेगा, इसका फ़ैसला गुजरात लाइंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे क्वालिफायर मुक़ाबले से होगा.

बुधवार को हुए मुक़ाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए कोलकाता को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया था.

लेकिन कोलकाता टीम 20 ओवरों में 140 रन ही बना सकी.

हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा 44 रन युवराज सिंह ने बनाए जबकि हेनरिके ने स्कोर में 31 रन जोड़े.

वहीं कोलकाता के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए जबकि गौतम गंभीर के बल्ले से 28 रन निकले.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हेनरिके को दो विकेट मिले.

कोलकाता की टीम के लिए कुलदीप कुमार ने तीन विकेट चटकाए लेकिन 35 रन भी दिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें