रियो डी जेनेरियो : पूर्वोत्तर ब्राजील की जेल में पिछले सप्ताहांत पर हुई झडपों में 14 कैदियों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सेअरा राज्य के दो जेलों में बंद कैदियों के प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच ये झडपें जेल सुरक्षाकर्मियों की हडताल के दौरान शुरु हुईं. गवर्नर कैमिलो सेंटाना ने कल एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘हमारी जेलों में जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं बेहद दुखी हूं और हम अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द जेल व्यवस्था में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे.”
उन्होंने उत्कृष्ट नेशनल सिक्योरिटी फोर्स से अतिरिक्त सैन्य बल भेजने की मांग की. राज्य जेल अधिकारियों ने कहा कि वे इन घातक झगडों की वजह की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति पर कल से काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने एक जेल में एक अस्थायी सुरंग देखी है, ‘‘लेकिन किसी के फरार होने की पुष्टि नहीं हुई है.” हडताल पर गए जेल सुरक्षाकर्मी तब से काम पर लौट आए हैं. ब्राजील की जेलें आपराधिक गिरोहों के लिए बेहद भीडभाड वाली जगहें हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच ने हाल ही में इन्हें एक मानवाधिकार आपदा कहा था.