
भारत प्रशासित कश्मीर की पुलिस ने दावा किया है कि सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो चरमपंथियों की मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ राजधानी श्रीनगर के सरई बल इलाके में सोमवार देर रात हुई.
कश्मीर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल जाविद गिलानी मुजतबह ने बीबीसी को बताया, "इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं जो कि जैश-ए मोहम्मद संगठन के थे."
पुलिस के मुताबिक दोनों चरमपंथी रिहाइशी इलाके में एक मकान के अंदर छुपे हुए थे.

मारे गये चरमपंथियों में से एक कमांडर बताया जा रहा है जिसकी शिनाख्त सैफुलह के तौर पर हुई है.
श्रीनगर में सोमवार को हुए दो अलग-अलग चरमपंथी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. ये हमले जड़ीबल और टेंगपुरा में किए गए थे.
दोनों हमलों के बाद चरमपंथी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)