तेहरान :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में अधिकारिक रुप से स्वागत किया गया. उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय गान जन-गण-मन से सभा स्थल गूंज गया. सेरेमोनियल रिसेप्शन के दौरान ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी भी मौजूद थे. पीएम मोदी और रोहानी के बीच मुलाकात के बाद आज दोनों देशों के बीच 12 समझौते हुए. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोहानी ने कहा कि भारत के साथ हमारा रिश्ता बेहद अहम है. भारत का युवा उसकी ताकत है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे. पर्यटन बढाने पर ईरानी जोर देगा.
ईरान के साथ भारत ने चाबहार बंदरगाह पर समझौता किया जो भारत के लिए बेहद अहम है. इसके जरिए भारत का पाकिस्तान और चीन पर दबाव बढेगा. दोनों देशों के बीच समझौता 13 साल से लटका हुआ था. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि चाबहार बंदरगाह समझौता भारत और ईरान के बीच सहयोग का काफी महत्वपूर्ण संकेत साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमने भारत के साथ आतंकवाद पर बात की, इसके अलावा हिंदी परसियन को पर दोनों देशों के पाठ्यक्रम को शामिल कराने पर बात हुई.

Modi ends with a beautiful couplet by the poet Ghalib
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ईरान आने पर खुशी हो रही है. हम पड़ोसी होने के नाते सुख-दुख के साथी हैं. उन्होंने कहा कि आज जो समझौते हुए हैं उससे अब ईरान जाना आसान हो गया है. ईरान हमारा नया दोस्त नहीं है बल्कि दोनों देशों के बीच पुराने संबंध हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपके विजन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. एक पड़ोसी और दोस्त होने के नाते हमने एक-दूसरे के विकास और समृद्धि में बराबर रुचि दिखाई है और सुख-दुख बांटे हैं. मैं कभी नहीं भूल सकता कि जब गुजरात में भूकंप आया तो ईरान पहला देश था जिसने मदद की पेशकश की. भारत और ईरान की दोस्ती नई नहीं है, हमारी दोस्ती उतनी पुरानी है जितना इतिहास.
पीएम मोदी ने कहा ईरानी की मेहमान नवाजी अच्छी लगी. भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह पर द्विपक्षीय समझौता दोनों देश के रिश्तों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह के लिए 500 मिलियन डॉलर भारत देगा. आज हुए समझौतों से ईरान-भारत की कूटनीतिक साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू हुआ है.उन्होंने कहा कि आज भारत-ईरान-अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय ट्रांसपोर्ट और ट्रांसिट समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे.
आपको बता दें कि मोदी बीती रात ही दो दिन की ऑफिशियल यात्रा पर ईरान पहुंचे हैं. मोदी की इस विजिट के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं जिसमें चाबहार बंदरगाह समझौता काफी अहम है. गौरतलब है कि चीन, पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट का इस्तेमाल कर रहा है. चाबहार बंदरगाह समझौते के बाद अब भारत को पाकिस्तान के रास्ते का उपयोग नहीं करना पडेगा अब सीधे भारत और ईरान के बीच संबंध स्थापित होंगे.