
एक ब्रितानी कंपनी इंटेलिजेंट एनवायरमेन्ट ने एक ऐसा तरीक़ा निकाला है जिससे 255 वोल्ट का झटका देने वाली एक घड़ी को किसी के भी बैंक अकाउंट से जोड़ा जा सकता है.
इससे अगर बैंक अकाउंट तय सीमा से नीचे जाएगा तो ये घड़ी जिसे पावलोक लिस्टबैंड कहा जाता है, वो झटका दे सकती है.
इस घड़ी को स्मार्ट मीटर के साथ भी जोड़ा जा सकता है जिससे ज़्यादा बिजली ख़र्च करने पर चेतावनी मिल जाएगी.
किसी ब्रितानी बैंक ने इस प्लेटफ़ॉर्म को अपने ग्राहकों को देने की घोषणा नहीं की है लेकिन इंटेलिजेंट एनवायरमेन्ट ने अपने क्लाइंट की सूचि में कई ब्रितानी बैंकों के नाम दिखाए हैं.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वेबर ने बीबीसी को बताया, ”आप अपनी वित्तीय सेहत में बदलाव को लेकर क्या प्रतिक्रिया करते हैं ये उससे जुड़ा है. संकल्प शक्ति होनी चाहिए लेकिन सबके पास ये नहीं होता.”
उन्होंने कहा, "पावलॉव रिस्ट बैंड का शॉक विकल्प भी बंद किया जा सकता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)