
गुरुवार सुबह पूर्वी भूमध्यसागर के ऊपर से गुज़र रहे एजिप्ट एयर के लापता विमान का अब तक कोई सुराग़ नहीं मिला है.
कई देशों के जहाज़ और विमान लापता विमान के मलबे की तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
अमरीका ने मलबा ढूंढने के काम में मदद की पेशकश की है.
अमरीकी राष्ट्रपति भवन व्हाट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्न्स्ट ने बताया है कि लापता विमान की तलाशी के लिए अमरीकी नौसेना पी-3 ओरियन विमान भेज रही है.
मिस्र और ग्रीस के अधिकारियों का कहना है कि ग्रीस के कार्पाथोस द्वीप के पास समंदर में मिला मलबा लापता विमान का नहीं है.
मिस्र के उड्डयन मंत्री शेरीफ़ फ़ाथी ने कहा है कि इजिप्ट एयर के विमान हादसे के पीछे तकनीकी गड़बड़ी की जगह चरमपंथी साज़िश की संभावना ज़्यादा है.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा है कि उन्हें मिली रही सारी जानकारियों के मुताबिक़ इजिप्ट एयर का एमएस804 विमान क्रैश हो गया है और कारण की जांच में किसी भी विकल्प को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
ये विमान 56 यात्रियों और चालक दल के 10 सदस्यों के लेकर पेरिस से काहिरा जा रहा था जब भूमध्यसागर के ऊपर ये ग़ायब हो गया.
ग्रीस के रक्षा मंत्री पैनोस कैमेनॉस ने बताया कि भूमध्यसागर में गिरने से पहले विमान ने दो तीखे मोड़ लिए थे.
उन्होंने कहा, ”एयर बस ए320 विमान 90 डिग्री बाएं मुड़ा और फिर दाएं 360 डिग्री घूम गया.” उनके मुताबिक़ इसका मलबा क्रीट टापू के पास देखा गया है और कई देशों के पोत और विमान उसकी जांच में जुट गए हैं.

यह विमान जब रडार से ग़ायब हुआ तो वह पूर्वी भूमध्यसागर के ऊपर 37 हज़ार फ़ुट की ऊंचाई पर था.
बीबीसी के अनुसार उड़ान के दौरान मौसम साफ़ था. इसलिए मौसम के कारण उड़ान में कोई व्यवधान पैदा नहीं हुआ होगा.

फ्रांस के अख़बार ले फ़िगारो ने फ्रांस सीमा पुलिस के हवाले से ख़बर दी है कि जांचकर्ता चार्ल्स डे गॉल हवाई अड्डे के ग्राउन्ड क्रू सदस्यों को जांच के दायरे में ले आई हैं.
जांचकर्ता ये स्थापित करना चाहते हैं कि हवाई अड्डे पर कर्मचारियों से सुरक्षा के लिए कोई ख़तरा तो नहीं पैदा हुआ था.
सूत्रों का कहना है कि पहले भी, कट्टरपंथी सलाफ़ी मुस्लिम लोगों पर विमान के लोडिंग और अनलोडिंग इलाक़े तक पहुंचने का शक रहा है.
यात्रियों में 30 मिस्त्र के, 15 फ्रांस के, एक ब्रिटिश, दो इराक़ी नागरिकों के अलावा कनाडा, बेल्जियम, क़ुवैत, सऊदी अरब, अल्जीरिया, सूडान, चाड और पुर्तगाल के नागरिक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)