
आजकल के सस्ते से सस्ते स्मार्टफ़ोन पर जीपीएस पर चलने वाली लोकेशन बेस्ड सर्विस मिल जाती है.
स्मार्टफ़ोन पर आपके लोकेशन, उसका रिकॉर्ड और फिर किसी ऐप तक वो जानकारी पहुंचना कोई नई बात नहीं है.
कभी कभी हमें पता होता है कि क्या जानकारी हमारे स्मार्टफ़ोन से ली जा रही है, लेकिन कई बार आपको पता भी नहीं चलता और स्मार्टफ़ोन से जानकारी चली जाती है.
आप कैमरे से जो भी तस्वीर लेंगे, कैमरा उसके मेटा डेटा में तस्वीर के बारे में जानकारी रखता है, फ़ोटो की लोकेशन, दिन-तारीख़ और समय.

हो सकता है जब आपने कैमरा ऐप इस्तेमाल करना शुरू किया उस समय ऐप ने आपसे ये इजाज़त मांगी थी. ये डेटा दिखाई नहीं देगा लेकिन फ़ेसबुक जैसे ऐप पर जैसे ही इसे शेयर करेंगे, ये जानकारी उस तस्वीर से ली जा सकती है.
अगर आपने ऐसी कोई तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर दी, तो उसके बारे में पता करना बहुत मुश्क़िल नहीं है.
फ़ेसबुक पर एक फ़ीचर है ‘नियर बाई फ्रेंड्स’, जो आपको और आपके दोस्तों की लोकेशन एक दूसरे को बताता है. आप यहां पर अपने लोकेशन को एक या दो घंटे के लिए शेयर करने की इजाज़त दे सकते हैं.
इतने समय में अगर कोई दोस्त उस जगह मिल गया, तो वो आपको ढूंढ सकता है, लेकिन अगर ये जानकारी सार्वजानिक हो गई तो चोर उचक्के उसका फ़ायदा उठा सकते हैं.
ट्विटर पर अपने अकाउंट की सेटिंग करते समय अगर आप थोड़ी सावधानी से लॉग इन नहीं कर रहे हैं, तो आपके हर पोस्ट के साथ लोकेशन भी आ जाता है.
कई मेसेजिंग ऐप पर जब भी आप अपना मैसेज भेजते हैं, तो आपके लोकेशन से जुड़ी जानकारी उसमें शामिल होती है.
लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. हो सकता है, आपने शुरुआत में अपने लोकेशन शेयर करने के लिए हामी भर दी होगी.

इसको चेक करने के लिए आप ‘सेटिंग’ में जाइये, उसके बाद ‘प्राइवेसी’ चुनना होगा और फिर ‘लोकेशन सर्विसेज’. उसके बाद आपको ‘शेयर माई लोकेशन’ दिखाई देगा, जहां पर आप इसे आॅन या आॅफ़ कर सकते हैं.
कई डेटिंग सर्विस ऐप पर आपके लोकेशन की जानकारी भी ली जाती है. ऐसे ऐप का कहना है कि वो चाहते हैं कि आपके पसंद का कोई पार्टनर आपके इलाक़े में ही मिल जाए. इसलिए लोकेशन की जानकारी लेना ज़रूरी है.
कभी कभी तो ये आपसे रियल टाइम लोकेशन अपडेट भी लेने की कोशिश करते हैं. ऐसी जानकारी देना ख़तरनाक हो सकता है और ऐसे ऐप के लिए लोकेशन को ऑफ़ कर के रखना ही आपकी सुरक्षा के हित में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)